ईलाज के दौरान विधायक नारायण दास के सासु मां की मृत्यु, लापरवाही का आरोप..

0
2

रिपोर्ट- सुनील कुमार, देवघर…

ईलाज के दौरान विधायक नारायण दास के सासु मां की मृत्यु, लापरवाही का आरोप..

इलाजरत पेशेंट की मृत्यु पर परिजनों ने मचाया हंगामा।

अस्पताल कर्मियों पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप।

मृतक स्थानीय विधायक के परिजन बताए जा रहे हैं।

देवघरः सदर अस्पताल देवघर में ईलाजरत् मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले में बताया जा रहा है कि मृतका आशा देवी रोहणी गांव की रहने थी, जिनका इलाज सदर अस्पताल देवघर में चल रहा था। मृतका आशा देवी की स्थिति गंभीर होने के बावजुद उन्हें आईसीयू में भर्ती नही किया गया, जिसके कारन उनकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने इस घटना में चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थोड़ी देर के लिए खूब हंगामा किया। मृतक स्थानीय विधायक नारायण दास की सासु मां बताई जा रही हैं।

सिलिंडर में ऑक्सीजन नही होने के कारन मरीज की हुई मौतः परीजन

घटना के संबंध में सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि विधायक जी के परिवार की कोई सदस्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है, इसे लेकर मैंने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से इस बावत जानकारी भी लिया था और दिशा निर्देश दिए थे। मुझे जानकारी दिया गया कि मरीज आईसीयू में भर्ती है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया जा रहा है। वहीं थोड़ी देर के बाद विधायक जी का फोन आया और उन्होंने कहा कि मेरे पेसेंट की मृत्यु हो गई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती नहीं किया गया था और जो ऑक्सीजन लगाया गया था उसके सिलेंडर में ऑक्सीजन था ही नहीं। सिविल सर्जन ने कहा कि यह लापरवाही है, अगर ये बात साबित होती है, तो दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।

नैंसी सहाय, उपायुक्त, देवघर

मेडिकल बोर्ड का गठन कर, करवाई जाएगी जांचः नैंसी सहाय, उपायुक्त, देवघर

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय भी पहुंची, उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, इसमें लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच किया जाएगा और दोषी साबित होने पर दोषियों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.