भ्रष्ट पुलिसकर्मी और इंजीनियरों पर लगातार गिर रही है एसीबी की गाज…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः एसीबी धनबाद की टीम ने घुस लेते एक ए.एस.आई. को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ए.एस.आई. धनबाद के धनवार थाने में पदस्थापित था। बताया जा रहा है कि ए.एस.आई. शंभु कुमार एक मुकदमे की केस डायरी न्यायालय भेजने के एवज में पीड़ित युवक से रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की। इसी शिकायक के आधार पर धनबाद एसीबी की टीम ने धनवार बाजार से एएसआई शंभु कुमार को तीन हजार पांच सौ रुपये घुस लेते रंगेहांथ गिरफ्तार किया।

15 जुलाई को एसीबी की टीम ने ई. इंजीनियर को 80,000 घुस लेते किया था गिरफ्तारः

वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने बिते बुधवार को सिमडेगा जिले के आरईओ विभाग में पदस्थापित एक्सक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उनके आवास में किए गए सर्च के दौरान एसीबी की टीम ने 80 हजार रुपये नगद बरामद किया था। इस मामले में बताया गया कि, सिमडेगा आरईओ विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार ने बिल बनाने के नाम पर सड़क निर्माण का कार्य कर रहे कंपनी, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हेमंत कुमार से रिश्वत की मांग की थी। अरविंद कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ रांची ले कर पहुंची, जहां उनसे पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.