नफरत व हिंसा के खिलाफ़ एक राष्ट्रीय व्यापी अभियान “मेरे घर आके देखो”…

0
12

ब्यूरो रिपोर्ट….

रांचीः 09 अगस्त 2023 को यूनाईटेड मिल्ली फोरम, झारखंड की एक ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें “देश में तेजी से फैल रहे घृणा, नफरत व हिंसा के खिलाफ़ एक राष्ट्रीय व्यापी अभियान “मेरे घर आके देखो” को लेकर परिचर्चा किया गया। इस ऑनलाइन मीटिंग में यूनाईटेड मिल्ली फोरम के अध्यक्ष मो जुबैर अंसारी (पलामू), जेनरल सेक्रेटरी अफजल अनीस (बोकारो), जोईंट सेक्रेटरी मिनहाज अख्तर (रांची), मो साबिर (चतरा), मुजफ्फर हुसैन (पाकुर), एमामूल हक (रांची), रजाउल्लाह साहब (धनबाद), रौशन जमीर (रामगढ़), मो सिराजुद्दीन (जामताड़ा), मो दुलारे (लातेहार), मो निजात (रांची), मो नौशाद अख्तर (बोकारो), अबु सुफ़ियन (गोड्डा), मौजूद थें।

फोरम के जेनरल सेक्रेटरी अफजल अनीस ने सभी साथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में देश में फैल रहे घृणा, नफरत, हिंसा के खिलाफ देश भर के सहमाना संगठन, व्यक्ति, समूह, लेखक, वकील, पत्रकार, सभी एक जुट होकर एक अभियान चला रहे हैं, जिसका नाम उन लोगों ने “मेरे घर आके तो देखो” रखा है। यह अभियान देश के आजादी के दिन 15 अगस्त से शुरू होगा और 02 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। झारखंड में आपसी सौहार्द व बंधुत्व वातावरण को बनाए रखने के लिए सिविल सोसाइटी और लगभग सभी जन संगठन इस अभियान से जुड़ रहे हैं। अनीस ने कहा कि झारखंड में इन दिनों समुदायों के बीच घृणा व हिंसा बढ़ी है। ऐसी स्थिति में हम सभी को आदिवासी, गैर आदिवासी, शोषित व वंचित परिवारों को चिन्हित कर इनसे संवाद स्थापित करने की जरुरत है।

फोरम के अध्यक्ष मो जुबैर अंसारी ने कहा कि देश में नफरत, घृणा व हिंसा का माहौल बना हुआ है। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे वक्त में यह अभियान नफरत को दूर करने आपसी प्रेम अपनापन को साझा करने में बहुत मददगार साबित होगा। यूनाईटेड मिल्ली फोरम के सभी साथियों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

मिनहाज भाई ने कहा कि फासीवाद के कारण खुल कर नफरत फैलाया जा रहा है, यह चिंता का विषय है। इस अभियान को हम सभी को मिलकर करने की आवश्यकता है, ताकि अधीक से अधीक समुदायों के बीच जा कर आपसी भाईचारा कायम किया जा सके।

वहीं एमामूल भाई ने कहा कि मुसलमानों को लेकर अनेक तरह की गलत भ्रांतियां नफरत, घृणा फैलाई जा रही है। हिंसक घटनाएँ भी देखने को मिल रही है। नफरत को दूर करने के लिए यह अभियान बहुत ही कारगर साबित होगा। हम सभी हर दिन अपने-अपने इलाके में इस तरह की एक कार्यक्रम कर सकते हैं।

मो. साबिर ने कहा कि इस अभियान में हमवतन भाइयों को भी जोड़ा जाए वह जुड़ेंगे तो अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुजफ्फर हुसैन ने सुझाव दिया कि हमें इस अभियान में नुक्कड़ कार्यक्रम भी करने क जरुरत है।

बड़े भाई रजाउल्लाह साहब ने सुझाव दिया कि अपने-अपने इलाकों में समान विचारधारा वाले साथियों से संपर्क कर इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है।

रौशन जमीर ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है, ऐसे समय में इस तरह के अभियान की जरूरत और बढ़ जाती है। मैं इसे अपने इलाके में बेहतर तरीके से करने का प्रयास करुंगा।

मो. सिराजुद्दीन ने कहा कि हमलोग पिछले साल मिलिये और जानिए अपने पड़ोसीयों को, कार्यक्रम किए थें, जो बहुत ही बेहतर रहा था। उसे फिर से दुहराने की जरूरत है। यह अभियान भी उसी तरह का प्रोग्राम है, जो नफरत को दूर कर आपसी भाईचारगी बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा।

मो निजात ने कहा कि कोई भी तंजीम जो बंधुत्व को बढ़ाने के लिये काम करे, उसे मदद कर आगे बढ़ाना चाहिए। यह अभियान भी बंधुत्व को बढ़ाने वाला है। इस लिए हम सभी को इस अभियान में शामिल होना चाहिए।

दुलारे भाई ने कहा कि लातेहार में हमलोग बामसेफ के साथ मिलकर कई मुद्दों पर काम करते हैं। इस अभियान में उनका सहयोग लेकर अभियान को आगे बढ़ाएँगे।

अंत में एमामूल भाई ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए मीटिंग को समाप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.