बंद पड़े कोयला खदान में लगी भीषण आग……..
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी
राँची: खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीसीएल एनके एरिया की बंद पड़ी केडीएच कोयला खदान में अचानक भयंकर आग लग गई। खदान में अचानक आग की लपटे उठने लगी। अचानक लगी आग से पूरे खलारी कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया।
केडीएच की बंद पड़ी कोयला खदान में अचानक आग लगने से आस पास में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी और ग्रामीण काफी डर गए। स्थानीय लोगों के द्वारा कोयला खदान में आग लगने की जानकारी खलारी पुलिस और सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन को दी। सूचना मिलने पर प्रबंधन के द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
हालांकि इस आगजनी की घटना में अभी तक कोई जान माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है फिर भी सावधानी बरती जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके।