एमजीएम में दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना, जिसने मुख्य न्यायाधीश की आत्मा को भी झकझोर दिया….

0
6

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः 14 फरवरी 2021 को चक्रधरपुर की रहने वाली एक महिला को उसके पति द्वारा प्रताड़ित करने के बाद महिला को किरोसीन तेल डाल कर जला दिया गया, इस दौरान एक राहगीर की नजर जलती हुई उस महिला पर पड़ी और उसने उस जलती हुई महिला को जमशेदपुर के एम जी एम हॉस्पिटल के दरवाजे तक पहुंचाया, फिर वह व्यक्ति वहां से चला गया। एमजीएम अस्पताल के द्वारा इलाज के नाम पर पीड़ित महिला को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड मिला मगर वह महिला को बेड के बगल में जमीन पर रखा गया|

एमजीएम हॉस्पिटल मैनेजमेंट की लापरवाहीः

एम जी एम हॉस्पिटल द्वारा इलाज में लापरवाही के मामले को जमशेदपुर की अधिवक्ता, अमृता कुमारी के द्वारा रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल के संज्ञान में लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता, अनूप कुमार अग्रवाल के सलाह पर अमृता अपने एक साथी अधिवक्ता राजेश के साथ 17 फरवरी 2021 को एम जी एम हॉस्पिटल पहुंची, जहां पीड़ित महिला काफी दर्दनाक अवस्था मे पाया गया। अधिवक्ता अमृता के द्वारा हॉस्पिटल मैनेजमेंट को पत्र दिया गया और आग्रह किया गया कि पीड़ित महिला को बर्न यूनिट में रख कर उचित इलाज किया जाये, लेकिन जब हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से कुछ नही किया गया, तब हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने झारखंड हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायधीश को 17 फरवरी 2021 को मेल के माध्यम से सारी घटना से अवगत कराते हुए, मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।

मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा भेजे गए मेल पर त्वरित कार्रवाई कीः

माननीय मुख्य न्यायधीश के द्वारा रात में ही मेल को महाधिवक्ता को फारवर्ड कर कार्यवाई करने को कहा गया, इसके बाद 17 फरवरी की रात 7 बजे महिला को बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन आज सुबह खबर आई कि महिला की मृत्यु हो गई है।

मामले पर सुनवाई 25 फरवरी को होगीः

आज हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसने मेरी आत्मा को झकझोर दिया। हाई कोर्ट ने झालसा के मेम्बर सेक्रेटरी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। मेंबर सेक्रेटरी को जांच कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट सौपना है। इस मामले की अगली सुनवाई 25.02.2021 को होगी। 

हाई कोर्ट ने एम जी एम हॉस्पिटल ओर प्रसाशन को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.