कोरोना से 24 घंटे में 17 की मौत, 1925 नए संक्रमित, अकेले रांची से 754 नए संक्रमित….

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेज गती से जारी है। सुबे में बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा 1 दिन में होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं 1925 कोरोना संक्रमित भी मिले हैं, जिसमें अकेले राजधानी रांची से 754 मरीज है और रांची में ही 8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। नये मिले कोरोना संक्रमितों के बाद राज्य का आंकड़ा बढ़कर 1,34,115 हो चुका है इसमें 1,22,936 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 1175 की मौत अब तक हो चुकी है।  इस समय राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 10604 पर पहुंच गया है।

वहीं झारखंड में टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। हालांकि राज्य में कोरोना वैक्सीन का आभाव देखा जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख कोविशिल्ड का डोज झारखंड में भेजा जा चुका है। राज्यभर में बीते 24 घंटों में 14089 ने पहले डोज और 3334 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है। अब तक झारखंड में 18,74,812 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। वहीं 2,86,561 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है। टीकाकरण केंद्रों में वैक्सिंग देर से पहुंचने पर वैक्सीन लेने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वैक्सीन लेने पहुंचे बुजुर्ग अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.