बाइकर्स गैंग के अभिभावकों को डीजीपी की चेतावनी, हर स्तर के पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया टास्क, जवाबदेही भी तय…..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

पुलिस विभाग ने महिलाओ के साथ हो रहे दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले को लेकर तैयार किया  मास्टर प्लान।

डीजीपी ने दिया महिला सुरक्षा के साथ, नशापान और बाइकर्स गैंग के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश।

नए प्रोटोकॉल के तहत थानेदार, डीएसपी और एसपी को दी गई जिम्मेदारी।

शराब और ड्रग्स के लिए थानेदार होंगे जवाबदेह, तो बाइकर्स और हवाई फायरिंग के मामले में डीएसपी की होगी जवाबदेही।

अभियान चलाए जाने के बावजूद स्टेट लेवल टीम को अवैध नशे की खेप बरामद हुई, तो थानेदार को होगा शो कॉज।

रांचीः झारखंड में नशापान, दुष्कर्म, छेड़खानी समेत अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए झारखंड के पुलिस महानिदेशक, एम.वी. राव ने कमर कस ली है। इसके लिए हर स्तर के पुलिस अधिकारियों को टास्क सौंपते हुए जवाबदेही तय की गई है।

साहेबगंज जिले में बलात्कार की घटना को पंचायत के दबाव में दबाया जा चुका था, लेकिन जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता को समझा-बुझा कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पंचायत के द्वारा इस तरह का कार्य ना हो, इसे लेकर भी पुलिस पंचायत पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। कहीं भी अगर इस तरह की घटना को दबाया जाता है, तो उनकी गिफ्तारी होगी और मामला भी दर्ज होगा। ये कहना है डीजीपी, एम.वी. राव का।

वहीं डीजीपी ने हर दिन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे बाईकर्स गैंग के अभिभावकों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अभिभावक अपने बाईकर्स बच्चों को समझाएं अन्यथा पकड़े जाने के बाद उन पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.