बालू माफिया बालू खनन कर पुल को कर रहे थें कमजोर, गिरिडीह डीसी के निर्देश पर की गई कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर जप्त…

0
6

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह….

गिरिडीह: उसरी नदी से बालू का अवैध उठाव के खिलाफ सोमवार की सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यवाई की गई। डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो में छापा मारा है। इस दौरान बालू लदे 10 से 12 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

गुप्त सूचना मिली थी डीसी को, जिसके बाद हुई कार्रवाईः

बताया जाता है कि डीसी को यह सूचना मिली थी कि उसरी नदी के घाटों से बालू का उठाव हो रहा है, इसके बाद सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने छापेमारी की। छापेमारी टीम जब पहुंची तो देखा की पुल के ठीक नीचे खम्भों के बगल से बालू का उठाव किया जा रहा है, जिसके बाद बालू लद्दे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। इस दौरान टैक्टरों के चालक और जासूसी करने वाले युवकों को भी थाना लाया गया है।

बराकर नदी पर बने पुल के खम्भों के नीचे से भी हो रहा है बालू का अवैध उठावः

बताया जाता है कि डुमरी पथ पर बराकर नदी पर स्थित पुल के खम्भों के नीचे से भी बालू का उठाव हो रहा है। प्रतिदिन इस स्थान पर ट्रैक्टर से बालू उठाया जा रहा है। य़हां के स्थानीय लोगों ने इस मामले में कार्यवाई की मांग की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.