जिसका था डर हुआ वही, हिन्दपीढ़ी में तैनात डी.एस.पी. समेत 150 पुलिस पदाधिकारी और जवान भेजे गए क्वारंटीन में…

0
7

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखण्ड की राजधानी राँची, जहां से 15 अप्रैल तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिनाख्त हो चुकी है, यहां के लोग अब भी लॉक डाउन के नियमों का खुल्लम खुला उल्लंघन कर रहे हैं। यहां के लोग अपने जीवन के साथ-साथ उन लोगों की भी जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो लोग इनकी सेवा में दिन रात लग कर इन्हें कोरोना महामारी से बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

लगातार ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के भी संक्रमित होने की संभावनाः

जी हां हम बात कर रहे हैं इनकी सेवा में लगे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों की, जिनका कहा ना मानते हुए हिन्दपीढ़ी के लोग कई बार इनके खिलाफ आक्रामक भी हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों से 24 घंटे लगातार यहां ड्यूटी दे रहे जवान और स्वास्थ्यकर्मी लाख कोशिशों के बावजुद यहां के कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में भी आ चुके हैं, यही कारन है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को 15 दिनों के क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

हिन्दपीढ़ीवासी कुछ इस तरह कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन.

कुछ जवान और डीएसपी ने क्वारंटीन में भेजे जाने की मांग रखी थीः

क्वारंटीन में भेजे गए पुलिसकर्मियों में कई डीएसपी,  इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर,  दारोगा, प्रोबेशनरी दारोगा सहित 150 जवान शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जवानों और कोतवाली डीएसपी ने अपने आप को क्वारंटीन में भेजने की मांग रखी थी,  वही कुछ जवानों ने तबियत खराब होने के कारण ड्यूटी कर पाने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद लगातार ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

मलेशियाई युवती से हिन्दपीढ़ी के 14 लोग हुए संक्रमितः

जानकारी देते चलें कि बिते 31 मार्च को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में जमातियों में शामिल एक मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी, जिसके बाद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र को पूरी तरह लॉक डाउन करते हुए इन जवानों की ड्यूटी यहां लगाई गयी थी। इसके बाद से 15 दिनों के अंदर यहां से कूल 14 कोरोना पोजिटिव मरीज अब तक शिनाख्त करते हुए, इन लोगों को आईसोलेशन में रखा गया है।

पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत कोरोना पॉजिटव मरीज रांची के हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र मेः

फिलहाल सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करते हुए कोविड-19 की भी  जांच की जाएगी। कारण लंबे समय तक प्रभावित इलाके में ड्यूटी करते हुए,  इन पर भी संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा था। अब इन पुलिस पदाधिकारी और जवानों को नगड़ी थाना क्षेत्र के कूटे स्थित, कुछ होटलों, मारवाड़ी कॉलेज के होस्टल्स में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर व आइसोलेशन सेंटर में रख कर ईलाज किया जाएगा। गौरतलब है कि राँची का हिंदपीढ़ी एक ऐसा हॉटस्पॉट क्षेत्र है जहां अकेले सम्पूर्ण झारखण्ड के 50% (14) कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.