धनबाद के आमाघाटा में जमीन मुक्त कराने गई पुलिस पर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल…

0
5

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः  धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा के सुगियाडीह में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने गई जिला प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही जिला प्रशासन के लोग अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण की गई जमीन पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तभी लोग उग्र हो गए और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई पुलिसकर्मी सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त कराने में जुटी हुई है।

बताते चलें कि, धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था। कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन ने सभी कब्जाधारियों से अतिक्रमण की गई जमीन जल्द खाली करने का आदेश दिया था, बावजूद कब्जा जमाए लोग जमीन खाली करने को तैयार नहीं थें। इसी को लेकर आज जिला प्रशासन का डंडा चला।

दरअसल जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंचे धनबाद एडीएम, चंदन कुमार और पुलिस-प्रशासन की टीम को दौड़ा दिया। इस दौरान उनपर भीड़ द्वारा पथराव भी किया गया। जिससे पूरी टीम को कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा। लेकिन स्थिति विस्फोटक होते देख एडीएम (विधि व्यवस्था) के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी। उसके बाद भीड़ मौके से हटी, फिर मौके पर पहुंची नगर निगम की जेसीबी से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया गया।

बताया ये भी जा रहा है कि, धनबाद अंचल के आमाघाटा मौज के करीब चार से पांच सौ करोड़ रुपये मुल्य की सरकारी जमीन को जाली दस्तावेजों के सहारे बेच दिया गया था, जो जांच में सामने आई थी। उसी जमीन को जो लोग अतिक्रमण किए हुए है, स्वेच्छा से खाली करने का आदेश दिया गया था, बावजूद इसके लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थें। इसी को लेकर आज जमीन खाली कराने गए अधिकारियों से अतिक्रमणकारियो की भिडंत हो गई। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.