बरियातु थाना में एस.आई. अंकित ने की सिपाही की बेरहमी से पिटाई, घायल सिपाही राज अस्पताल में भर्ती…

0
2

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः जख्मी हालत में नंग-धडंग खडा ये व्यक्ति कोई कुख्यात अपराधी नहीं, बल्कि पुरुषार्थी लिप्सा रहित झारखंड पुलिस का एक सिपाही है, जिसकी ये हालत किसी अपराधी ने नहीं, बल्कि बरियातु थाने में पदस्थापित एसआई, अंकित ने की है।

पीड़ित सिपाही राजेश केरकेट्टा सिमडेगा जिला निवासी है और वर्तमान में रांची पुलिस लाईन में पदस्थापित है। इनकी मानें तो पारिवारिक मामले को लेकर इनकी अपनी सगी भांजी के साथ वाट्सएप्प पर नोंकझोंक हुई थी, जिसकी शिकायत भांजी ने बरियातु थाने में की, फिर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद सिपाही राजेश केरकेट्टा को बरियातु थाने में बुलाया गया। सिपाही राजेश ने आगे बताया कि बरियातु थाना जाने से पूर्व मैने पूरे मामले की जानकारी अपने मेजर, राजेश कुमार रंजन को दे दिया था। जैसे ही मैं वहां पहुंचा तभी बातचीत के दौरान मेरी भांजी ने मुझ से उंची आवाज में बात की, जिस पर मैनें भी उसे उंची आवाज में कहा, इसी दौरान वहां मौजुद एसआई अंकित समेत अन्य अधिकारियों ने मुझे डंडे से बेरहमी के साथ पीटना शुरु कर दिया। राजेश ने ये भी कहा कि सबसे अधीक मुझे बरियातु थाना के एसआई अंकित ने मारा है। एसआई अंकित ने मुझे एक कमरे में बंद कर कुख्यात अपराधियों की तरह पीटा। पिटाई के दौरान मेरा फोन भी छिन लिया गया था, जिसके कारन मैं अपने अधिकारी या किसी रिश्तेदार को फोन नही कर सका। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे से लेकर मंगलवार की दोपहर 2 बजे तक मुझे थाना में ही रखा गया। जब मेरे अधिकारी और रिश्तेदार थाना पहुंचे तब मुझे छोड़ा गया।

एस.आई. की पिटाई से घायल सिपाही, राजेश केरकेट्टा.

राज अस्पताल में चल रहा है घायल सिपाही का ईलाजः

मामले की सूचना मिलने के बाद सिपाही राजेश केरकेट्टा की बड़ी बहन, मकान मालिक और अन्य लोग थाना पहुंचे, जिसके बाद लगभग 2 बजे उन्हें थाने से छोड़ा गया। फिर राजेश के शरीर पर उभरे गंभीर जख्मों को देखते हुए परिजनों ने उन्हें महात्मा गांधी रोड़ स्थित राज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका ईलाज चल रहा है।

गलतफहमी की वजह से हुई घटनाः बरियातु थाना प्रभारी

इस मामले में बरियातु थाना के थाना प्रभारी से बात की गई। इन्होंने एसआई अंकित द्वारा सिपाही राजेश केरकेट्टा की पिटाई के बारे में कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी घटना होते रहती है, इसे ज्यादा तुल नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन जब मैनें कहा कि ये कोई छोटी-मोटी घटना नहीं बल्कि, एक सिपाही की पिटाई एसआई द्वारा काफी बेरहमी के साथ की गई है और सिपाही को काफी गंभीर चोट लगी है। इस पर उन्होंने कहा कि गलतफहमी की वजह से ये घटना हो गई है, लेकिन मामले में सुलह कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.