ठाकुरगांव में शराब माफियाओं के खिलाफ चला थाना प्रभारी का डंडा, लेकिन हाहेटांड में अब भी है जारी…

0
2

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांची(बुड़मू प्रखंड)- शनिवार को ठाकुर गांव थाना प्रभारी प्रमोद राय द्वारा ठाकुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें कई शराब भट्ठियों को नष्ट करते हुए जावा महुआ और महुआ से निर्मित शराब को बहा दिया गया। थाना प्रभारी ने प्रमोद राय ने बताया कि लगभग 400 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट करते हुए कारोबारियों को चेतावनी भी दिया गया है। कि गर दुबारा शराब बनाया गया तो सीधे सलाखों के अंदर कर दिए जाएंगे।

बुड़मू प्रखंड के हाहेटांड बस्ती में अब भी जारी है अवैध शराब का निर्माण कार्य, बुड़मू थानेदार मौनः

जानकारी देते चलें कि बुड़मू प्रखंड के हाहेटांड बस्ती में चल रहे दर्जनों शराब भट्ठियों का समाचार “ताजा खबर झारखंड” में काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। साथ ही मामले की जानकारी डीजीपी महोदय को भी ट्वीट कर दिया गया था, जिसके बाद डीजीपी द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद बुड़मू थाना प्रभारी ने हाहेटांड़ जाकर जावा महुआ नष्ट कर दिया था, लेकिन मुख्य शराब माफिया मुन्ना यादव और झगरु यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कि। इधर कुछ दिनों तक वहां शराब का निर्माण बंद रहा, लेकिन अब फिर से हाहेटांड़ बस्ती में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण और आपूर्ति शुरु हो चुका है, जिस पर कोई कार्रवाई बुड़मू थाना प्रभारी द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिससे स्पष्ट पता चलता है कि मुन्ना यादव और झगरु यादव के साथ कुछ ना कुछ तालमेल जरुर है, जो जांच का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.