खूंटी अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित नाजीर प्रमोद कुमार पर अभद्र व्यवहार करने और घुस लेने का आरोप, सीएम समेत उच्च अधिकारियों को लिखा गया पत्र…

0
1

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः खूंटी जिला ग्राम कदमा निवासी समाजिक कार्यकर्ता, रंदीप कुमार आचार्या ने अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित नाजीर प्रमोद कुमार के उपर अभद्र व्यवहार करने और घुस लेने का आरोप लगाया है।

रंदीप कुमार आचार्य के अनुशार दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को मैं खूंटी अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित नाजीर के पास गया था, जब मैंने आवेदक सुनील नायक के कार्य प्रगति के बारे में पुछा तो उन्होंने मुझ से उंची आवाज में बात किया और स्पष्ट कहा कि मेरे कार्यालय में कोई भी काम हो तो सीधे एसडीओ से मिलें और मुझ से काम करवाना है तो खर्चा करना होगा। हलांकि नाजीर आवेदक सुनील नायक से पूर्व में ही 12 हजार रुपये घुस ले चुका है।

8-9 वर्षों से इसी कार्यालय में रहने के कारन गरीबों का शोषण कर रहे हैः रंदीप कु. आचार्या, शिकायतकर्ता

रंदीप कुमार आचार्या ने आगे बताया कि नाजीर प्रमोद कुमार पिछले 8-9 वर्षों से इसी कार्यालय में पदस्थापित हैं, जिसके कारन इनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना इनके दिनचर्या में शामिल है। इनके पास कोई भी व्यक्ति काम करवाने के लिए पहुंचता है, तो उससे रुपये लिए बगैर कोई काम नही करता। इसके अलावे परमीशन-46 में मनमानी वसूली करते हैं। इनके गलत रवैये और घुसखोरी को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त खूंटी, द.छो. प्रमंड के आयुक्त और एसडीओ को पत्र लिख कर अविलंब खूंटी अनुमंडल कार्यालय से हटाने की मांग की है।

कई किस्तों में 12 हजार घुस ले चुके हैं नाजीरः सुनील नायक, भुक्तभोगी

वहीं भुक्तभोगी सुनील नायक ने “ताजा खबर झारखंड” कार्यालय में फोन कर बताया कि 8-9 माह पूर्व मैंने खूंटी कोर्ट परिसर में स्टेशनरी का सामान बेचने के लिए कोर्ट परिसर में गुमटी लगाने के लिए एसडीओ के पास आवेदन किया था। एसडीओ महोदय ने आवेदन पास भी कर दिया है, लेकिन नाजीर प्रमोद कुमार मुझे दे नही रहे हैं। इसके लिए पूर्व में मुझ से किस्तों में 12 हजार रुपये ले चुके हैं। जब कभी भी मैं नाजीर के पास अपने आवेदन की जानकारी मांगने जाता हूं, तो मुझ से और रुपये की मांग करते हैं। वर्तमान में मुझसे बिजली विभाग ने गुमटी में बिजली का कनेक्शन देने के लिए एसडीओ का प्रमिशन लेटर मांगा है, जिसे लेने के लिए मैं गया था, लेकिन वो और रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसके बारे में मैंने खूंटी के समाजिक कार्यकर्ता, रंदीप आचार्या को बताया था, और उन्होंने मेरी मदद के लिए नाजीर से पुछा था, कि प्रमिशन लेटर देने में क्या परेशानी हो रही है, इस पर ही नाजीर प्रमोद कुमार भड़क उठे थें।

साहेब से बात हुई है, साहेब आदेश कर देंगे, रुपया नहीं लिया गया हैः प्रमोद कुमार, नाजीर

इस मामले में नाजीर प्रमोद कुमार से उनका पक्ष लिया गया। प्रमोद कुमार ने कहा कि आवेदक सुनील नायक से मेरी बात हो गई है। एसडीओ से भी बात हो गई है, एसडीओ साहेब आदेश कर देने की बात कही है, जल्द ही उनका काम हो जाएगा। घुस लेने के बाबत किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एसा कोई बात नही है। झुठा आरोप लगाया गया है।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.