जेएमएम ने राजद के खिलाफ उगला आग, बिहार के 7 विधानसभा सीटों पर जेएमएम अकेले लड़ेगी चुनाव….

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : अंततः सीट शेयरिंग को लेकर राजद और जेएमएम के बीच बात नहीं बनी। जिसके बाद जेएमएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। जेएमएम के केन्द्रीय प्रवक्ता सह महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

जेएमएम बिहार के झाझा, चकाई, कटोरिया, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती और नाथनगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेगी। परिस्थितियों को देखते हुए जेएमएम आगे और भी सीटों पर प्रत्याशी उतार सकता है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा और जदयू को परास्त करने के लिए हमने निर्णय लिया था, महागठबंधन के तहत राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन राजद नेतृत्व पुराने दिनों को याद नही रखना चाहता और जेएमएम की उपस्थिति को नकारने पर तुला है। राजद द्वारा बिहार में राजनीतिक मक्कारी की गई है। जेएमएम बिहार में बिना किसी राजनीतिक खैरात के चुनाव लड़ेगी। जेएमएम कम सीटों पर लड़ेगा पर निर्णायक सीटों पर लड़ेगा। बिहार में बहुकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि झारखण्ड में जिस राजद की एक सीट नही थी पर जेएमएम ने सम्मानित सीट दिया, यही नही लोकसभा चुनाव में भी साथ नही छोड़ा। जेएमएम लालू जी का आदर करता है। जेएमएम, लालूजी से पूछना चाहता है, कि जेएमएम के लिए बिहार में सामाजिक न्याय है कि नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.