जिप सदस्य हकीम अंसारी ने की मृतक जुगेश महतो के परिजनों की मदद…

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः कांके प्रखंड के उरुगुट्टू ग्राम के महतो टोली निवासी 30 वर्षीय जुगेश महतो की मृत्यु बीते 31अगस्त को तालाब में डूबने से हो गई थी। कांके पश्चिमी के जीप सदस्य हकीम अंसारी ने शुक्रवार को मृतक के घर पहुँच कर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुवे आर्थिक मदल की। मौके पर जीप सदस्य हकीम अंसारी ने मृतक के पत्नी लालमणी देवी को नगद 1500 रुपया और 50 किलो चावल दिया।

मौके पर मृतक जुगेश महतो की पत्नी लालमणि देवी ने बताया कि जुगेश महतो घर का ईक्लौता कमाने वाला था, 31 अगस्त को जुगेश महतो मछली पकड़ने की बात कह कर घर से निकले थें, लेकिन कुछ देर बाद उनकी तालाब में डूब कर मौत की सूचना परिजनों को मिली।

वहीं जीप सदस्य हकीम अंसारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जुगेश महतो के गुजर जाने से परिवार की स्थिति अच्छी नही है। जुगेश महतो अपने पीछे पत्नी लालमणि देवी के अलावे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। फिलहाल इन्हें मेरी ओर से 50 किलो चावल और 1500 रुपये की आर्थिक मदद की गई है और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली परिवारिक योजना का लाभ और विधवा पेंशन दिलाया जाएगा।    

मौके पर स्थानीय निवाली मनोज महतो, सुरेश महतो, रामचरण महतो, मोतीलाल महतो के अलावे अन्य ग्रामीण और परिजन उपस्थित थें।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.