नामकुम प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और जन समस्या के समाधान हेतु सैंकड़ों पीड़ितों ने किया नामकुम प्रखंड कार्यालय का घेराव….

0
12

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

नामकुम बाजार से जुलूस सदाबहार चौक होते हुए पहुंची प्रखंड कार्यालय।

जुलूस में शामिल थें दर्जनों गांव के सैंकड़ों ग्रामीण।

6 दशक पार कर चुके बुजूर्ग भी डंडा थामें तेज धूप में पहुंचे प्रखंड कार्यालय का घेराव करने।

दर्जनों पीड़ितों ने बताई अपनी पीड़ा।

प्रखंड कार्यालय के दलाल और कर्मचारी कई पीड़ितों से ले चुके हैं हजारों रुपये घुस।

जाति-आवासिय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लिया गया 10 हजार घुस, लेकिन अब तक नहीं मिला प्रमाण पत्र।

आदिवासी जमीनों का फर्जी तरीके से किया जा रहा है घुस लेकर जमाबंदी।

मांगों से संबंधित मांग पत्र, उपायुक्त के नाम सौंपा गया प्रखंड कार्यालय में।

जनता की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की दी गई तेजावनी।

रांची(नामकुम प्रखंड)- बुधवार 5 अप्रैल को बिरसा उलगुलान मंच और जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में नामकुम प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने नामकुम प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के पूर्व नामकुम बाजार टांड से जुलूस की शक्ल में सैंकड़ो पीड़ित ग्रामीणों का हुजूम प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार और गैर कानूनी कामों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। जुलूस के बाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष सभा किया गया, जहां पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्या रखी, कि किस तरह प्रखंड कार्यालय के दलाल और कर्मचारी उनसे अवैध उगाही करने के बावजुद उनका काम नहीं कर रहे हैं।

जुलूस की शक्ल में पीड़ित पहुंचे नामकुम प्रखंड कार्यालय.

सभा को संबोधित करते हुए जमीन बचाओ संघर्ष समिति के सचिव, बबलू नायक ने कहा कि अंचल कार्यालय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है, जबकि जनता दूर-दराज के ईलाकों से भाड़ा खर्च कर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं। कई सीधे सादे लोग मजबुरी में घुस दे भी देते हैं, बावजुद उनका काम नहीं किया जाता है। अगर इस परंपरा पर रोक नहीं लगाया जाता है, तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

सभा में सिलवे पंचायत की पाको देवी ने बताया कि, उनके पंचायत में राशन कार्ड बनवाने या छुट चुके नामों को जुड़वाने के लिए पैसे की मांग की जाती है। जो लोग पैसा नहीं दे रहे हैं, उनका कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। पंचायत में सड़क, पानी, बिजली और पुल-पुलिया की समस्या है, जिस पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगीl

जुलूस का नेतृत्व करतीं पूर्व जिप सदस्य सह प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर.

सभा को संबोधित करते हुए अमीना कुला ने कहा कि अंचल कार्यालय में सरकारी गैर मजरुवा जमीन और आदिवासियों की पहनई, महतोई, भुंईहरी, पनभोरवा जैसे पारंपरिक जमीन की लूट चरम पर है। अंचल के अधिकारी और कर्मचारी दलालों के साथ साठगांठ कर इस नेजर के जमीन की जमाबंदी धड़ल्ले से करवा ले रहे हैं।

बिरसा उलगुलान मंच के अध्यक्ष, राजू तिर्की ने कहा कि पूरे अंचल कार्यालय में जमीन के परमिशन, मोटेशन, ऑनलाइन के नाम पर लूट मची हुई है। बिना चढ़ावा के यहां कोई काम नहीं होता है। भू-माफिया पैसा देते है तो उनका काम होता है आम आदमी पैसा नही देते हैं, तो उनका काम वर्षों से रुका रहता है।

बिरसा उलगुलान मंच की सचिव अंजली लकड़ा ने कहा कि नामकुम में चाहे वो अंचल कार्यालय हो प्रखंड कार्यावय या खाद्य आपूर्ति कार्यालय, सभी जगह भ्रष्टाचार चरम पर है। पारंपरिक जमीनों की बिक्री अंचल कार्यालय की मिलीभगत से हो रही है। राशन कार्ड के लिए लोगों को बीएसओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है पर कोई काम नहीं होता है।  विकास का काम ठप्प पड़ा है, जनता दरबार में लिए गए जनता की समस्या के आवेदन पर आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई भी अधिकारी जवाबदेह नहीं है। सभी अधिकारी एक दूसरे के उपर थोपने का काम कर रहे हैं।

मौके पर मौजुद पूर्व जिप सदस्य सह वर्तमान में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर ने मौके पर मौजुद अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि भ्रष्ट सिस्टम पर जल्द से जल्द लगाम लगा कर जनता को विकास योजनाओं का लाभ दिया जाए। अन्यथा जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी। प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। इन कार्यालयों में दलालों का बोलबाला है। अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से भागते रहते हैं। सभी एक दूसरे पर थोपने का काम कर रहे हैं, ऐसे में गरीब जनता अपने संवैधानिक हक् अधिकारों से वंचित हो कर रह गई है। आरती कुजूर ने पीड़ित जनता को उनके संवैधानिक हक् अधीकारों से वंचित करने वाले अधिकारियों को समय रहते सुधर जाने के लिए कहा, अन्यथा इन भ्रष्ट अधिकारियों को सुधारने के लिए जनता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएगी। सभा के दौरान मौजुद अधिकारियों को उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया।

उपायुक्त के नाम पत्र सौंपते पीड़ित ग्रामीण.

प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा को आरती कुजुर, गीता टोप्पो, दिनेश तिर्की, बिरांगी तिग्गा, महेश कुजुर, बुधनी कच्छप, छटाई नायक, चंदा उरांव, बबन बैठा, अंजलि लकड़ा, सागो देवी,शिव एक्का,पूजा देवी,साधो उरांव,रीना कुजुर, शनिचरिया देवी, समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.