Categories
अपराध Latest News

ग्राम बालू से चौबे खटंगा सड़क के मरम्मति कार्य में घोर अनियमितता, ग्रामीण और जिप सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप..

9

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कांके प्रखंड के पिठोरिया-ओरमांझी मुख्य सड़क का ग्राम बालू से चौबे खटंगा(3.55 किलोमीटर) तक सड़क मरम्मति का कार्य लगभग 80 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस सड़क का शिलान्यास बिते 10 जनवरी को  रांची सांसद संजय सेठ, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अनिल महतो टाइगर और जीप सदस्य, हिना परवीन ने सम्मिलित रूप से किया था।

ग्रामीणों ने घटिया सड़क मरम्मति कार्य होने की शिकायत जिप सदस्य से कीः

वर्तमान में सड़क का मरम्मति कार्य पुरा कर लिया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि मात्र तीन दिनों के अन्दर सड़क का मरम्मति कार्य किया गया है। सड़क की मरम्मति में घोर अनियमितता बरती गई है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने जिप सदस्य सह प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम की राज्य कमिटी सदस्य, हिना परवीन से की, जिसके बाद हिना परवीन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी और सड़क का मुआयना किया।

सड़क से मिट्टी हटाए बीना मेटेरियल की पतली परत चढ़ाई गई हैः ग्रामीण

जिप सदस्य हिना परवीन ने सड़क के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत को सही पाया। मौके पर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य का विरुद्ध प्रदर्शऩ करते हुए नारेबाजी भी की। बालू गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा रोड मरम्मति का कार्य बिल्कुल घटिया किया गया है। सड़क के निर्माण कार्य में जो भी सामग्री उपयोग किया गया है, वह मानक के अनुशार गुणवत्तापूर्ण नहीं है। पुराने सड़क पर मात्र एक पतली सी परत चढ़ा कर 3.55 किलोमीटर का सड़क मरम्मति कार्य पुरा किया गया है। सड़क पर बिछाया गया कोलतार युक्त गिट्टी का परत मात्र हांथ से छुने से ही निकल जा रहा है। वहीं चौबे खटंगा गांव में अलकतरा की मात्रा काफी कम मिलाया गया है, जिसके कारन गिट्टी अपने आप निकल जा रहा है। सड़क में लगाई गई सामग्री को हाथों से उठाने से डस्ट मिट्टी उड़ते मिलता है। जिस तरह से सड़क का निर्माण किया गया है उसे देख कर ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सड़क मात्र एक माह के अंदर अपने पुराने वाले स्थिति में आ जाएगी।

लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क, मात्र तीन दिनों के अंदर मरम्मति कार्य पुरा कर औपचारिकता निभाया गया हैः हिना परवीन, जिप सदस्य

मौके पर जीप सदस्य हिना परवीन ने बताया कि बीते 10 जनवरी2023 को हमलोगों ने इस सड़क का शिलान्यास किया था। उसी समय मैंने साफ तौर पर कहा था कि, सड़क निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जैसे ही ग्रामीणों ने मुझे घटिया निर्माण कार्य होने की सूचना दी मैं फोरन निरीक्षण के लिए पहुंची। जानकारी मिली की सड़क का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा 3 दिनों के अंदर ही किया गया है। तीन दिनों के अंदर ही लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क जैसे-तैसे बनाकर कार्य पूर्ण कर दिया गया है। हिना परवीन ने आगे बताया कि, हम लोगों ने संवेदक और इंजीनियर से भी बात किया। उनसे  स्टीमेट की भी मांग की गई, लेकिन हमें किसी भी तरह का एस्टीमेट मुहैया नहीं कराया गया है। इससे साफ प्रतित होता है कि, संवेदाक और इंजीनियर की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया है। मैंने डीडीसी रांची को भी इसकी सूचना दी है और आगे भी संबंधित अधिकारियों और विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराउंगी। मैं सरकार से मांग करती हूं की, घटिया मरम्मति कार्य की जांच हो और इसके लिए दोषी संवेदक और विभागीय अधिकारियों पर कानून सम्मत कार्रवाई हो।, साथ ही मरम्मति कार्य कराने वाले कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। इस मामले की शिकायत मैं प्रधानमंत्री कार्यालय तक करुंगी।

हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जाएगाः जमील अख्तर

मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस के राँची जिला महानगर अध्यक्ष, जमील अख्तर ने कहा कि, कांग्रेस के गठबंधन से चल रहे हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। पूरे मामले से विभागीय मंत्री और पार्टी फोरम में बात रखी जाएगी।।

जेई शंभू प्रसाद और एसडीओ आशीष सिन्हा की देख-रेख में हुआ है मरम्मति कार्यः संवेदक

संवेदक पर लगे आरोप पर संवेदक से भी उनका पक्ष लिया गया। संवेदक, कूलदीप चौधरी ने बताया कि एक किलोमीटर सड़क मरम्मति कार्य में 11 हाईव मेटेरियल का खपत हुआ है। चुंकि पूर्व में सड़क का निर्माण मेनुवल तरीके से किया गया है, जिसके कारन मेटेरियल की खपत ज्यादा हुई है। जेई शंभू प्रसाद और एसडीओ आशीष सिन्हा स्वयं मरम्मति कार्य की निगरानी कर रहे थें और उन्ही दोनों अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्य किया जा रहा था, मैं सिर्फ एक दिन निर्माण स्थल पर गया था। सड़क का निर्माण कार्य अभी पुरा नही हुआ है। कंपनी को 18 माह तक सड़क का मेंटेनेन्स करना है। कुछ जगहों पर कम मेटेरियल लगा होगा, उसे ठीक कर दिया जाएगा।

जिप सदस्य अपनी जिम्मेवारी से भाग रही हैः संवेदक

संवेदक, कूलदीप चौधरी ने ये भी कहा कि बीते 17 जनवरी से निर्माण कर चल रहा है। बीच-बीच में मेटेरियल उपलब्ध नहीं होने के कारन रुका था। इस बीच जिप सदस्य एक बार भी मुआयना करने नहीं पहुंची है। काम जब पुरा होने के कागार पर है, तब घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया जा रहा है। संवेदक ने ये भी कहा कि जिस तरह से जिप सदस्य सड़क पर कुदाल चला रही थीं, उस तरह से थिकनेस का जांच नही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *