झारखंड में 2 जून से खुलेंगे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल हठधर्मिता छोड़ें: शिक्षा मंत्री

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों को 2 जून से खोला जाएगा। हालांकि, 2 जून से तमाम स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की जगह किताब, कॉपी और पोशाक वितरण का काम किया जाएगा। वहीं, शैक्षणिक कार्यों के लिए भी तमाम तरह की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धीरे-धीरे स्कूलों में बच्चों को बुलाया जाएगा और उनका पठन-पाठन सुचारू किया जाएगा। फिलहाल दूरदर्शन और अन्य साधनों के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। लेकिन इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग एक योजना बना रहा है। जल्द ही स्कूलों को खोल दिया जाएगा। फिलहाल 2 जून से स्कूलों को खोले जाने को लेकर निर्णय हुआ है।

निजी स्कूल संचालक अभिभावकों की परेशानियों को समझेः शिक्षा मंत्री

वहीं निजी स्कूलों द्वारा शुल्क लिए जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल हठधर्मिता छोड़ें और अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए ऐतिहासिक कदम उठाए, ताकि आने वाले समय में झारखंड के निजी स्कूल एक मिसाल पेश कर सकें। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निजी स्कूलों को दिशा निर्देश दिया जाएगा, जिसका पालन उन्हे करना ही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.