पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर ने ठोंका 50 करोड़ रुपये मानहानि का दावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और एक दैनिक अखबार पर…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दैनिक अखबार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 50  करोड़ रुपये के मानहानि का दावा ठोंका है। दरअसल 27 जून 2020 को रांची से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में एक समाचार प्रकाशित किया था, जिसका हेडलाईन था “दक्षिण अफ्रीका में बन रही है रघुवर के सपनों की वंडर कार”…इस समाचार में सीएमओ में दक्षिण अफ्रिका की एक कंपनी से आए मेल का हवाला दिया गया था।

समाचार ये थी कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में बेंटले कंपनी की वंडर कार, जिसकी कीमत 4 करोड़ है का आर्डर दिया था, इसके लिए रघुवर दास सरकार ने 40 लाख रूपया का एडवांस भी कंपनी को दे दिया है। खबर का आधार द. अफ्रिका से सीएमओ में पहुंचे मेल को बनाया गया था।

इस खबर की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस खबर को भ्रामक और झुठा बताया, इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दैनिक अखबार के संपादक पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि दावा ठोंकते हुए एक लिगल नोटिस भेजा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अधिवक्ता बिनोद कुमार साहू ने बताया ये खबर पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक है। चुंकि ये खबर सीएमओ के हवाले से छापा गया था, इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और मानहानि के राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा कोर्ट में दीवानी के साथ आपराधिक मुकदमा दायर करने का बात कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.