रिपोर्ट- इमामुल हक़
रांचीः दिनांक 18/04/2023 को SOCIETY for BRIGHT FUTURE की ओर से कपड़ा बैंक लगाकर इस्लाम नगर रांची में 74 गरीबों को कपड़ा बैंक के तहत ईदी कपड़ा का वितरण किया गया ।
SBF झारखण्ड के संचालक, सुहैल अख्तर ने बताया कि आपदाओं को रोकने और कम करने की दृष्टि से मानवीय गतिविधियों के विभिन्न रूपों को प्रेरित, प्रोत्साहित, सुविधा और बढा़वा देना और इस प्रकार विश्व शांति रखरखाव और प्रचार में योगदान देना, स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर आपदा प्रबंधन के लिए एक प्रभावी और उत्तर दायी तंत्र का निर्माण करना है ।
पीड़ितों के पुनर्वास और आपदा के दौरान के साथ बाद में भी प्रभावी तरीके से आवासों के पुर्ननिर्माण के उपयुक्त योजनाएं और रणनीतियां तैयार करना SBF का उद्देश्य है । इस अवसर पर जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द यूनिट रांची शहर के अध्यक्ष के साथ और भी लोग शामिल थें ।