धनबाद के तेतुलमारी स्थित ईंट भट्ठा से तीन मजदूरों का शव बरामद, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…

0
5

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः  बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत रंगलीटांड़ बस्ती के समीप स्थित ईंट भट्ठे में काम करनेवाले तीन मजदूरों का शव शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इंट भट्टा मालिक ने दी पुलिस को सूचनाः  

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वहां कार्यरत तीनों मजदूर तिरपाल से बने तम्बू में सोते थें। जो कुछ दिन पहले ही यहां भट्ठे में काम करने पहुंचे थे। रोजाना की तरह गुरुवार की रात भी तीनों मजदूर तंबू में सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब भट्ठा मालिक यहां पहुंचे तो तीनों मजदुरों को मृत पाया, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।

चुल्हे की गैस से दम घुटने के कारन हुई तीनों की मौतः स्थानीय पुलिस अधिकारी

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का मानना है कि तंबू में जल रहे चूल्हे की गैस से दम घुटने के कारन इनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओ पर भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक तीनो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले थें।

ईधर घटना को लेकर भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की गई है। इसके साथ ही तीनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.