सहायक पुलिसकर्मियों के जख्म पर मरहम लगाने पहुंचे भाजपा विधायक, सदन में मामला उठाने का दिया आश्वासन….

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी

राँची :  झारखण्ड के नक्सल प्रभावित 12 जिलों के 2500 सहायक पुलिसकर्मी लाठी-डंडा खाने के बाद भी अपनी मांगो को लेकर 8वें दिन भी मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत्त हैं। शनिवार को इनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए भाजपा के चार विधायक आंदोलन स्थल मोरहाबादी मैदान पहुंचे और इनसे मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

लाठी चार्ज का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगाः भानू प्रताप शाही

विधायकों में भाजपा के भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, सिंदरी विधायक इंदरजीत महथा , सिमरिया विधायक किशुन दास और गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल थें। विधायकों ने मोराबादी मैदान पहुंच कर जवानों से उनका हाल चाल जाना और उनके आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए शुक्रवार को हुए लाठी चार्ज की निंदा की। विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि कल जिस तरह से बर्बरतापूर्वक पुलिस से पुलिस को पिटवाया हैं, वो घोर निंदनीय है। भाजपा इसे केवल निंदा कर छोड़ने वाली नही हैं, हमलोग इसे सदन के अंदर ले जाएंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि सरकार इनलोगों पर वक्तव्य दें और इनका स्थायीकरण करे, साथ ही भानू प्रताप शाही ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस लाठी चार्ज का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

नकारात्मक राजनीति कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है हेमंत सरकारः अमित मंडल

वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि सरकार के किसी भी अधिकारी ने इनसे बातचीत नहीं की। चुनाव के पूर्व झामुमो ने 5 लाख नॉकरियों का सृजन करने की बात कह कर सत्ता हांसिल की है, ऐसे में सरकार को इन्हें स्थायी करना चाहिए था, पर नाकारात्मक राजनीति कर इन लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया है। विपक्ष इस मामले में चुप बैठने वाली नही है।

https://youtu.be/co80k24OkK0

Leave A Reply

Your email address will not be published.