समाजिक कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी की रिहाई की मांग को लेकर सिमडेगा में बनाया गया विशाल मानव श्रृंखला…

0
5

रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड ब्यूरो…

रांचीः सुबे के विभिन्न जिलों के साथ-साथ सिमडेगा जिला में भी कई संगठनों द्वारा गुरुवार(22 अक्टूबर) को विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर समाजिक कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी के रिहाई की मांग की गई। मानव श्रंखला का निर्माण सिमडेगा जिले के दर्जनों जनसंगन, समाजिक कार्यकर्ता और आम लोगों द्वारा किया गया। मानव श्रृंखला का निर्माण जिले के समाजिक कार्यकर्ता नील जस्टीन बेक के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जिले के उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

फादर स्टैन स्वामी की पहचान देश में एक सज्जन समाजिक कार्यकर्ता की हैः

मौके पर समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और मानव श्रृंखला के नेतृत्वकर्ता नील जस्टीन बेक ने कहा कि, फादर स्टैन स्वामी वर्षों से झारखंड में आदिवासियों एवं मूलवासियों के हक् अधिकारों के लिए काम करते आए हैं। उन्होंने विस्थापन, प्राकृतिक संसाधनों पर समुदायों का अधिकार और विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर शोधपरक काम किया है। संविधान की पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून के क्रियान्वयन के लिए अभियान चला कर यहां के आदिवासी-मुलवासियों को जागरुक करते रहे हैं। झारखंड ही नहीं देशभर में उनकी पहचान एक सज्जन, ईमानदार और जनहित में काम करने वाले समाजिक कार्यकर्ता के रुप में है और यहां के लोगों में उनके प्रति सम्मान है।

केन्द्रीय जांच एजेन्सियां कठपुतली की तरह काम कर रही हैः समाजिक कार्यकर्ता

नील जस्टीन बेक ने आगे कहा कि, यहां के लोगों का मानना है कि फादर स्टेन स्वामी को एनआईए ने एक शाजिस के तहत गिरफ्तार किया है। फादर स्टैन के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के और भी कई समाजिक, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं इसी तरह गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गिरफ्तारियां केन्द्र सरकार के ईशारे पर हो रही है, और केन्द्रीय एजेन्सियां केन्द्र सरकार के कठपुतली की तरह काम कर रही है।

सिमडेगा के विभिन्न जनसंगठन और समाजिक कार्यकर्ताओं की मांगः

  1. फादर स्टैन समेत सभी समाजिक, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अविलंब रिहा किया जाए।
  2. भीमा कोरोगांव मामले को बंद किया जाए।
  3. नियम विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) को रद्द किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.