पिठोरिया के 6 युवाओं ने रेलवे की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन, सफलता में स्वर्गीय बी.पी. केशरी का महत्वपूर्ण योगदान…

0
7

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- पिठोरिया के 6 युवाओं ने एक साथ रेलवे की परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर पुरे कांके प्रखंड में इतिहास रचने का कार्य किया है। भारतीय रेलवे की परीक्षा में पिठोरिया के छ: छात्रों ने सफलता प्राप्त कर रेलवे की नौकरी ज्वाईन कर लिया है। पिठोरिया के धीरज कुमार साहू (रेलवे स्टेशन मास्टर), शुभम कुमार, राकेश कुमार बैठा, धनंजय लहकार (तीनों रेलवे गुड्स गार्ड) बसंत केसरी और अर्चना कुमारी (दोनों रेलवे ट्रैक मेंटेनर) के पद पर रेलवे की नौकरी में योगदान दे चुके हैं।

सफल छात्रों के अभिभावक और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहारः

गौरतलब है कि ये सभी छात्र नागपुरी संस्थान, शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र पिठोरिया में नियमित अध्ययन कर इस सफलता को प्राप्त किए हैं। छात्रों की इस सफलता पर पूरे पिठोरिया क्षेत्र में खुशी की लहर है और अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नागपुरी संस्थान की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

नागपुरी संस्थान शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का सफलता में महत्वपूर्ण योगदानः

जानकारी देते चले की नागपुरी संस्थान, शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना स्वर्गीय साहित्यकार डा. बी.पी. केसरी ने सन् 2002 में किया था। इस संस्थान में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सेवा दी जाती है। संस्थान में एक बड़ा लाइब्रेरी हैं जहां छात्र-छात्रा परीक्षा की तैयारी करते हैं।  संस्थान में छात्र-छात्राओं की पढाई को कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए संस्थान में पढ़ाई के लिए एक बड़ा कमरा, विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग अलग किताबें, टेबल, लाइट, और बाथरूम की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए एक सुन्दर और स्वच्छ माहौल दिया गया है, जहां छात्र पुरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करते हैं। पूर्व में भी इस संस्थान में पढ़ाई कर कई छात्र छात्रा सफलता हांसिल कर चुके है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि क्षेत्र की खुशहाली में स्वर्गीय डा. बीपी केसरी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हीं की देन है कि, वर्तमान में कई छात्र-छात्रा सरकारी नौकरी में नियुक्त हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.