कांके के इचापिढ़ी पंचायत में युवा कांग्रेस ने “हर घर खटाखट कार्यक्रम” किया लॉच, मईयां सम्मान योजना के लिए लगाया गया जन सेवा शिविर.
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो. खालिद सैफुल्लाह के नेतृत्व में कांके प्रखण्ड के इचापिड़ी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए जनसेवा शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। मौके पर “हर घर खटाखट कार्यक्रम” भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सनी उपस्थित हुवें। उन्होंने कहा की युवा कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही है और सरकार द्वारा जो भी विकास योजना चलाई जा रही है, उसे युवा कांग्रेस के पदाधिकरी हर एक घर तक पहुंचाने का कार्य करें।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि ने कहा की “हर घर खटाखट कार्यक्रम” को हर पंचायत के हर घर तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस करे। सरकार के द्वारा जो स्कीम चलाई जा रही है, उसे हर घर तक पहुंचाएं।
प्रदेश कॉर्डिनेटर सह जिला प्रभारी शेहलीन जया एक्का ने कहा, सरकार के द्वारा जो स्कीम चलाई जा रही है इसका लाभ हर एक महिला उठाए। आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार को पुनः वापस लाने की जरुरत है, ताकि आने वाले दिनों में भी सरकार के विकास योजनाओं से हर जन लाभान्वित हो सके।
कांके विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, मो. खालिद सैफुल्लाह ने कहा की सुबह से ही जन सेवा शिविर में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। महिलाओं ने जनसेवा शिविर की काफी सराहना की। मो. सैफुल्लाह ने आगे कहा कि, जनसेवा शिविर आगे भी जारी रहेगी और “हर घर खटाखट कार्यक्रम” को पूरे विधानसभा स्तर पर चलाया जाएगा।
इस जनसेवा शिविर में राजेश सिन्हा सनी, कुलदीप कुमार रवि, शेहलिन जया एक्का, मो. खालिद सैफुल्लाह, हयात अंसारी, दिलशाद अंसारी, इस्तखार अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर नजीर अहमद, श्यामुल अंसारी, सुहेल अंसारी, इरफान अंसारी, अबुलयेक अंसारी के साथ साथ युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थें।