रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…
धनबाद: गुरुवार को सिंदरी थाना के शहरपुरा में पारंपरिक हथियारों से लैस बलियापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सिंह मेंशन के समर्थक, लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया और लक्की के कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीण इतने उग्र थें कि, कार्यालय में घटना को अंजाम देने के बाद शहरपुरा बाजार में भी जम कर बवाल काटा। यहां दहशत कायम करने केलिए कई राउंड फायरिंग भी ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस घटना में दो पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद शहरपुरा बाजार बंद हो गया। लेकिन अभी भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मारपीट की घटना के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थें, इसी दौरान भीड़ हुआ हिंसकः
घटना को लेकर बताया जाता है कि, सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ शहरपुरा स्थित सिंह मेंशन समर्थक, लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला बोल दिया। घटना के पूर्व पुलिस को भी इसकी भनक लग चुकी थी, इसलिए मौके पर बलियापुर, सिंदरी और आसपास के थानों की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए तैनात कर रखा गया था। लेकिन ग्रामीणों के आगे इनकी एक न चली। ग्रामीणों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए लाठी-डंडे तलवार चलाएं और कई राउंड फायरिंग भी की। जिसमें दो पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इसके बाद भी ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो वहां खड़ी कई गाड़ियों को भी अपना निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की।
कुछ दिन पूर्व लक्की और उसके समर्थकों ने कुछ युवकों की पिटाई की थीः
आप को बताते चले कि कुछ दिन पूर्व लक्की सिंह और उसके समर्थकों द्वारा बलियापुर के बड़दाहा के कुछ युवकों की पिटाई की गई थी, जिसके बाद से ही ग्रामीण लक्की सिंह के खिलाफ आक्रोशित थें। घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद से ही तानातनी चल रही थी। मारपीट की घटना के बाद बलियापुर के युवकों ने उसी रात लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला किया था और आज बलियापुर से प्रदर्शन करने ग्रामीण सिंदरी पहुंचे थें और प्रदर्शन के दौरान ही ग्रामीण एक बार फिर हिंसक हो गएं और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है, बावजुद अब भी क्षेत्र में तनाव की स्थिति कायम है।