रिपोर्ट-बिनोद सोनी…
बिना आवश्यक घरों से बाहर निकलने वाले समाज के दुश्मन, ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल…
राँची: झारखंड में लॉक डाउन के दूसरे दिन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ अब प्रशासन सख्ती के साथ पेश आने लगी है। ट्रैफिक विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य सड़कों पर नजर आते हैं, उन्हें दंडित किया जाए। इस आदेश के बाद ट्रैफिक विभाग ने अनोखे पहल करते हुए, जो लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, उनके हांथ में एक पोस्टर थमा दे रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि, मैं समाज का दुश्मन हूं, इसलिए मैं घर में नहीं रहना चाहता।
लॉक डाउन के दूसरे दिन, यानि मंगलवार को कुछ इसी तरह का नजारा राजधानी रांची की सड़कों पर देखने को मिला। जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के हांथों में पोस्टर थमाते हुए देखा गया। इस बारे में ट्रैफिक डीएसपी, ए. उरांव ने जानकारी दी।