टीएसपीसी संगठन से दो एरिया कमांडर निष्कासित, प्रेस विज्ञप्ति किया जारी.

0

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू प्रखंड
रांची(बुड़मू प्रखंड)- टीएसपीसी संगठन, उत्तरी दक्षिणी सिमांत के जॉनल कमांडर अभिषेक जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन के दो एरिया कमांडर, पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो और अभीनाश जी उर्फ अनीस अंसारी को टीएसपीसी संगठन से निकाले जाने की जानकारी दी है।
31 जुलाई 2024 को जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो ग्राम डमारु हजारीबाग जिला के निवासी हैं और अभीनाश जी उर्फ अनीस अंसारी ग्राम मतवे रांची जिला के निवासी हैं। ये दोनों संगठऩ में एरिया कमांडर सदस्य के पद पर थें, लेकिन कुछ महीना पूर्व से ये दोनों विकेश तिवारी नामक गिरोह बना कर रंगदारी वसुलने का काम कर रहे हैं। संगठऩ द्वारा काफी समझाने के बाद भी ये दोनों अपने हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। दोनों को टीएसपीसी संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। इन दोनों से टीएसपीसी संगठन का अब कोई लेना देना नही है।

टीएसपीसी संगठन द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति.
टीएसपीसी संगठन ने तमाम कारोबारी, ठेकेदार, कोयला व्यवसायी से कहा है कि विकेश तिवारी गिरोह को रंगदारी नहीं दें। साथ ही फरमान भी जारी किया है कि जो भी इन्हें रंगदारी देगा उनके उपर टीएसपीसी संगठन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.