सर्वर डाउन, “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” के आवेदनकर्ता भारी बारिस में घंटो करते रहें बुकबुका में इंतजार…
रिपोर्ट- मो. मुमताज अहमद…
रांची(खेलारी)- झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना, “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का लाभ, लाभुकों को दिलाने को लेकर लगाए गए शिविर मे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारन इन महिलाओं को बैरंग की भरी बारिस में दिन भर लाईन में खड़े रहने के बाद अपने घरों की ओर कूच करना पड़ा।
शनिवार को बुकबुका पंचायत के पंचायत सचिवालय में योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप लगाया गया था। इस कैंप में भारी बारिस के बावजुद सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और घंटों छतरी लेकर लाईन में खड़ी रहीं। काफी देर बाद इन्हें बताया गया कि सर्वर डाउन होने के कारन ऑनलाईन आवेदन नहीं लिया जा रहा है।
कई प्रज्ञा केन्द्रों में 30-40 रुपये में बीक रहा है “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का फार्मः ग्रामीण
इसी बीच एक दलाल वहां पहुंचा और उसने महिलाओं से कहा कि, कब तक बारिस में भींगते रहोगी। प्रज्ञा केन्द्रों में 30-40 रुपये में “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का फार्म बीक रही है, वहीं से लेकर आवेदन कर दो। उक्त बातें लाईन में घंटों खड़ी हो कर अपनी बारी का इंतेजार कर रही महिला ने बताया।