टीएसपीसी संगठन ने घटना से किया किनारा, आरोप आलोक और राहुल तुरी के आपराधिक गिरोह पर लगाया…
रिपोर्ट- अन्नू साहू…
रांची(खेलारी)- बीते दिनों खेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरणा राय निर्मल महतो चौक के पास 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए घटना को अंजाम देने का आरोप आलोक गिरोह पर लगाया है।
23 दिसंबर को टीएसपीसी संगठन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि, इस घटना से संगठन का कोई लेना देना नहीं है। इस घटना को चोर गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है। इस घटना को आलोक चोर गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है। टीएसपीसी संगठन का आलोक और राहुल तुरी चोर गिरोह से कोई संबंध नहीं है। ये दोनों टीएसपीसी संगठन के सदस्य नहीं हैं। ये आलोक और राहुल तुरी को पूर्व में ही टीएसपीसी संगठन से निष्कासित कर दिया गया है।
टीएसपीसी संगठन के उत्तरी दक्षिणी सीमांत के सब जोनल कमिटी के ऋषिकेश जी ने प्रेस व्यान जारी कर मीडिया से ये भी अनुरोध किया है कि इस घटना का संबंध टीएसपीसी संगठन से ना जोड़ा जाए।
ये खबर भी देखेंः
आदिवासियों की जमीन पर आदिवासी जमीन दलाल ही कर रहे हैं अवैध कब्जा-