रातु थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, रैयत की जमीन पर धारा-144 लागू होने के बावजुद जमीन माफिया धड़ल्ले से करवा रहे हैं काम…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांचीः रातू थाना क्षेत्र निवासी, झिरी देवी की खतियानी जमीन पर भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि जमी हुई है। झिरी देवी अपनी खतियानी जमीन भू-माफियाओं से बचाने के लिए रातू थाना, ग्रामीण एसपी, रांची एसएसपी और रांची उपायुक्त तक मदद की गुहार लगा चुकी है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारन भू-माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

पुलिस से मदद ना मिलता देख, रैयत झिरी देवी ने मदद के लिए मीडिया से लगाई गुहारः

पुलिस और जिला प्रशासन से मदद ना मिलता देख, थक हार कर झिरी देवी मदद के लिए मंगलवार को मीडिया से गुहार लगाई है। मीडिया के समझ अपनी पीड़ा रखते हुए झिरी देवी ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए अपनी जमीन को जबरन अवैध कब्जा कर रहे भू-माफियाओ से बचाने की बात कही है। झिरी देवी बताती है कि, मैं एक आदिवासी महिला हुँ। रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा तिलता में खाता नंबर- 11, 12 में कायमी और खाता नंबर 106 मे बकास्ट जमीन 2 एकड़ 74 डिसमिल खतियानी जमीन है, जो कि खतियान मे छोटका कंदुवा मुंडा, वल्द लक्ष्मण मुंडा के नाम से दर्ज है। खाता 106 का कुछ हिस्सा जमीन रिंग रोड में चला गया है, जिसका मुआवजा रांची भू-अर्जन कार्यालय से हमलोगों को मिला है। इसके बाद भू-माफिया अमर उरांव ओर सुदामा गोप के मेरी जमीन को जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसकी लिखित शिकायत रातू थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन रातू थाना प्रभारी के तरफ से अब कोई भी कार्यवाई नहीं किया गया, बल्कि उल्टा हमलोगों को धमकी देते हैं कि जमीन बेच दो अन्यथा तुम्ही लोगो को अंदर डाल देंगे। रातू थाना प्रभारी से मदद नहीं मिलने पर हमने ग्रामीण एसपी, एसएसपी ओर रांची उपायुक्त को भी लिखित शिकायत दिया है, लेकिन वहां से भी अब तक कोई मदद नहीं मिला।

अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश की भी रातु पुलिस कर रही है अवहेलनाः

हमलोगों ने अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची से उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रोक लगाने हेतु दिनांक 21/12/2024 को धारा 144 आदेश जारी करवाया। आदेश जारी होने के बावजूद भी रातू पुलिस अवैध निर्माण कार्य को नहीं रुकवा रही है, इससे साफ प्रतित होता है कि, रातू थाना के संरक्षक में भू-माफिया रैयती जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का काम कर रही है।

रैयत, झिरी देवी की जमीन पर कब्जा करते भू-माफिया.

मुख्यमंत्री से जमीन बचाने की गुहारः

मैं झिरी देवी माननीय मुख्यमंत्री से गुहार लगाती हूँ कि मै एक आदिवासी विधवा महिला हूँ। मेरी एक बेटी है। भू-माफियाओ के चुंगल से मेरी उक्त जमीन को बचाया जाए और भू-माफियाओं के सहायता कर रहे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

झिरी देवी को पूर्व में इसी जमीन के एवज में भू-अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा दिया जा चुका है.

पूर्व में जमीन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर गीर चुकी है गाजः

बताते चलें की पूर्व में कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिसमें जमीन माफियाओं को पुलिस द्वारा संरक्षण प्राप्त था। जांचोंपरांत कई भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कानून का डंडा भी चला हैस बावजुद इसके भ्रष्ट पुलिसकर्मी अब भी भू-माफियाओं को संरक्षण देने से बाज नहीं आ रहे हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा धारा उक्त जमीन पर धारा 144 लगाने के बावजुद भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी रखना इस बात की पुष्टि करता है कि भू-माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.