ये धारणा गलत, कि हिन्दपीढ़ी में सिर्फ एक समुदाय के लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैः उपायुक्त, रांची

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः हिंदपीढ़ी से कोरोना पॉजिटव मरीजों के मिलने का मतलब ये नही है कि यहां सिर्फ एक समुदाय के लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं, बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इसलिए ये धारणा ना बनाएं, ये कहना है रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे का। मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने मीडिया से बात करते हुए उक्त जानकारी दी।

रांची जिले में कूल 15 CONTAINMENT ZONE बनाए गए हैः उपायुक्त

सोमवार को कूल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिनाख्त के बाद रांची जिले में हिन्दपीढ़ी के अलावा 14 और CONTAINMENT ZONE बनाया गया है। कूल 15 CONTAINMENT ZONE  में हिंदपीढ़ी का क्षेत्र सबसे बड़ा है, जबकि अन्य 14 CONTAINMENT ZONE को MICRO CONTAINMENT ZONE की श्रेणी में रखा गया है। उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा की, रांची शहर के  जिस क्षेत्र में 1 या 2 मरीज मिले हैं, वैसे 14 क्षेत्रों में MICRO CONTAINMENT ZONE बनाया गया है। यहाँ रहने वाले हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

रांची में कूल 6400 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गयाः

वहीं उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ रांची जिले में अब तक 2,6,53 टेस्ट हुए हैं, और पिछले तीन दिनों के अंदर कूल 940 टेस्ट हुए है। रांची जिले के 6400 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। CONTAINMENT ZONE में अगर किसी भी व्यक्ति को दवा या जरूरी सामान उपलब्ध नही हो पा रहा है तो वे 1950 नम्बर पर संपर्क करें, समस्या का तुरंत निराकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.