रिपोर्ट :- बिनोद सोनी…
राँची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम नजीर अहमद है और वह ऑटो ड्राइवर था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक नजीर नामकूम के आजाद कालोनी का रहने वाला था। कल सुबह दो युवक कांटाटोली स्थित होटल पिकनिक में कमरा लिया था। इसी दौरान नजीर भी उससे मिलने आया। तीनों युवक होटल में खाया-पीया, खाने-पीने के बाद एक युवक निकल गया। जबकि शाम चार बजे दूसरा युवक भी भाग निकला। कमरा लेने वाले युवक ने जो आईडी दिया था वो मुजफ्फरपुर और छपरा का है। होटल के सीसीटीवी में संदिग्ध दोनों युवकों की तस्वीर कैद हो गई है।

कमरा छोड़ने के बाद होटल के कर्मी जब रुम साफ करने गया तो एक व्यक्ति को सोया पाया। उठाने की कोशिश की तो नहीं उठा। उसके शरीर से कम्बल हटाया तो गला में तौलिया बांधा हुआ था। कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है।