जिला कृषि पदाधिकारी ने माना, भारी बारिश से किसानों के फसल को पहुंचा है नुकशान.

0
7

रांजी(कांके प्रखंड) – पिछले 2 दिनों से हुए लगातार बारिश से जहां कई क्षेत्रों में बड़े बड़े पेड़ धारासाई हुए, किसानों और गरीबों के कच्चे मकान ढंहे हैं वहीं किसानों की फसल भी खेतों में सड़ने लगे हैं। कांके प्रखंड के पिठोरिया और बुड़मू प्रखंड में किसानों के खेतों में लगे फूलगोभी, पत्ता गोभी, धनिया पत्ता, शिमला मिर्च, टमाटर इत्यादि कई हरी सब्जियां लगभग बर्बाद हो चुकी है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों के खेतों में जाकर हुए फसल नुकशान का जायजा कियाः

रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार और बीटीएम प्रदीप सरकार पिथोरिया क्षेत्र में किसानों को फसल के हुए नुकशान का जायजा लेने किसानों के खेत में पहुंचे। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी कई खेतों में  जाकर सब्जियों का निरीक्षण किया साथ ही किसानों से भी बातचीत की।

किसानों को फसल छत्ति का दिया जाएगा मुआवजाः जिला कृषि पदाधिकारी

जिला कृषि पदाधिकारी, विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथोरिया क्षेत्र में अभी ज्यादातर फूल गोभी और पत्ता गोभी की सब्जी लगी हुई है, जो लगभग 70 से 80 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है। अभी और जगहों से रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन लगातार दो दिनों से हो रहे बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके लिए सभी किसान भाई अपने खेतों में लगे सब्जी के साथ फोटोग्राफी करा लें। और अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारी के नाम आवेदन दें। जिसके साथ उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, और जमीन का लगान का रसीद नुकसान फसल के फोटोग्राफी के साथ जमा कर दें। सरकार के आपदा विभाग के तरफ से किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।

इस दौरान मौके पर इचापीढ़ी पंचायत के उप मुखिया मो. गुफरान अंसारी, कृषक मित्र सफीउल्लाह अंसारी भी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.