मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का हाल बेहाल, सभी जगह सर्वर डाउन, धनरोपनी पर पड़ रहा है असर…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
“मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का सुकुरहुट्टू के कैंप में तीन दिनों में मात्र 32 आवेदन ऑनलाईन जमा किया जा सका…
रांची(कांके प्रखंड)- झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना, “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का लाभ, लाभुकों को दिलाने के लिए कांके प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 3 जुलाई से शिविर का आयोजन किया गया है। सोमवार को कांके प्रखंड के उप प्रमुख अजय बैठा ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर उप प्रमुख ने ग्रामीण लाभुकों से मिल कर इस योजना के धरातल की हिकीक़त जानने का प्रयास किया। शिविरों का निरीक्षण करने के बाद, अजय बैठा ने बताया कि तीसरे दिन बीत जाने के बावजूद लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन जमा नही हो पा रहा है। जिस वेबसाईट के माध्यम से आवेदन ऑन लाईन भरा जा रहा है, उस वेबसाईट का सर्वर डाउन है।
धान रोपाई पर पड़ रहा है असरः
योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक धान रोपाई का काम छोड़ कर घंटो पंचायत कार्यालय में लाईन लगा कर खड़े हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से किसी पंचायत में 2 किसी में 4 तो किसी पंचायत में मात्र 10 लोगों का ही आवेदन फॉर्म ऑनलाइन किया जा सका है। वहीं कई शिविरों में इस योजना से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका नदारत मिली। उप प्रमुख ने सरकार से मांग करते हुवे कहा कि इस योजना का लाभ समय रहते सभी को मिल सके, इसके लिए वेबसाइट को दुरुस्त किया जाए या ऑफलाइन फॉर्म जमा लिया जाए, ताकि इस योजना का लाभ लाभुकों को मिल सके।
पैसा मांगने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी या टॉल फ्री नंबर पर करें शिकायतः अजय बैठा, उप-प्रमुख, कांके प्रखंड
उप-प्रमुख अजय बैठा ने लोगो से अपील करते हुवे कहा कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी किसी तरह का कोई राशि, या शुल्क नही देना है। अगर कोई किसी तरह का राशि का डिमांड करता है तो उसकी शिकायत आप अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी से करें या सरकार के टोल फ्री नम्बर पर सीधा शिकायत करें।
तीन दिन में मात्र 32 आवेदन ही ऑन लाईन किया जा सका हैः कंप्यूटर ऑरेटऱ, सुकुरहुट्टू
सुकुरहुट्टू पंचायत स्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक, आकाश कुमार ने बताया कि वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की वजह से हमलोग सिर्फ मूल कॉपी ले कर रख रहे हैं। रात 11 बजे तक काम कर रहे है। तीन दिनों में मात्र 32 आवेदन ही ऑनलाइन हो पाया है।