सूफिया परवीन का हत्यारा कुटे से गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः ओरमांझी हत्याकांड के कथित मुख्य आरोपी शेख बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची पुलिस ने एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बिलाल की गिरफ्तारी ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुटे गांव से की है। पुलिस फिलहाल बिलाल को गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है।

सूफिया मर्डर केस में बिलाल की पहली पत्नी और उसका बेटा पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। पुलिस अलग-अलग जगह पर रखकर उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। बेलाल की पत्नी से मिली सूचना के आधार पर ही पुलिस ने मृतिका सूफिया का सिर चंदवे स्थित खेत से बरामद किया था।

बता दें कि रांची पुलिस ने 3 जनवरी को सांईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित झाड़ियों के बीच से युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी। उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपती ने सिरकटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की थी। पुलिस को दंपति ने बताया था कि उनकी बेटी सुफिया का बचपन में खाना बनाने के दौरान पैर जल गया था। रिम्स में जो शव उन्हें दिखाया गया, उसके भी एक पैर में जले का निशान है, ऐसे में पुलिस ने तहकीकात बढ़ायी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.