मेनहर्ट पर सरयू राय ने एसीबी में दायर किया प्रतिवाद, हाईकोर्ट 2 बार जांच का आदेश दे चुकी है…

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को एसीबी में मैनहर्ट मामले की जांच के लिए औपचारिक परिवाद दिया। एसीबी के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को परिवाद देने के बाद मीडिया से बात करते हुए वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि मेनहर्ट मामले में उन्हें क्लीन चीट मिल चुका है। इसलिए इस मामले को लेकर एसीबी के पास पहुंचा हूं। सरयू राय ने कहा कि एसीबी से आग्रह करते हुए एक औपचारिक प्रतिवाद सौंपा हूं। इसमें एसीबी से आग्रह किया हूं कि मैनहार्ट मामले में अगर कोई जांच हुई हो, तो उसकी रिपोर्ट दी जाए और अगर जांच नहीं हुई है तो इस मामले पर जांच होनी चाहिए।

हाईकोर्ट- 2 बार जांच का आदेश दे चुकी हैः

विधायक सरयू राय ने ये भी बताया कि मेनहर्ट मामले में हाई कोर्ट दो बार जांच का आदेश दे चुकी है, जिसके बाद भी सरकार और उनके अधिकारियों ने जांच नही करवाया। उन्होंने आगे कहा की हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में और उनके पास पहुंचे सूचना के आधार पर भी उसने एसीबी में परिवाद दाखिल किया है। मेनहर्ट में अनेकों अपराध और भ्रष्टाचार व्याप्त है। एक षड्यंत्र के तौर पर रघुवर दास ने मेनहर्ट को बहाल किया था।

जांच करवाना हेमंत सरकार का कामः

सरयू राय ने ये भी कहा कि एसीबी सरकार के अधीन है, हेमंत सरकार इस मामले में एसीबी को जांच की अनुमति देकर जांच करवा सकती है। एसीबी से भी अनुरोध किया गया है कि, प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.