बिरसा मुंडा भ्रष्टाचार निरोधक संगठन, झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष ने उद्धह सिंचाई योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला किया उजागर, विभागीय सचिव से की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग..

0
6

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
.
रांचीः रांची जिला अंतर्गत कांके प्रखंड के ग्राम बोडे़या में उद्वह सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का आवंटन प्रबंधन निदेशक, झालको के पत्रांक 619 दिनांक 6/12 /2018 के द्वारा मेंसर्स राइटवे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कमलाकांत मार्ग पहाड़ी मंदिर रोड़, रातू रोड, रांची को किया गया था।
निर्माण कार्य का कुल मूल्य 34,73,477 लाख रुपए है। इस योजना का कुल प्राकलित राशि 53,88,100 लाख रूपया है, जिसमें से ट्रांसमिशन लाइन एवं ट्रांसफर आदि के लिए प्राकलित राशि को घटाकर शेष कार्य हेतु प्राकलित राशि में 10% घटाकर उक्त निर्माण कार्य का कुल मूल्य 34,73,477 लाख रूपया है।

4 उद्धह सिंचाई योजना में कूल 55,77,000 लाख रुपए का किया गया है गबनः

एस्टीमेट के अनुसार योजना में 10 इंच डाया का सुप्रीम कंपनी पीवीसी पाइप 600 मीटर लगाना था, जिसका एस्टीमेट 10,26,300 लाख रूपया है और 6 इंच डाया का सुप्रीम कंपनी का पीवीसी पाइप 750 मीटर लगाना है, जिसका कुल प्राकलित मूल्य 3,67,950 लाख रूपया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा जो पाइप लगाया गया है वह सुप्रीम कंपनी का पाइप नहीं लगा कर स्थानीय बाजार से पाइप खरीद कर लगाया गया है, जिसमें लाखों रुपए का गबन किया गया है। इस तरह (1)ग्राम बोड़ेया उद्वह सिंचाई योजना (2)ग्राम नवागढ़ सोहो उद्वह सिंचाई योजना (3) ग्राम साईको में उद्वह सिंचाई योजना (4)ग्राम एंचाडिह-1 उद्वह सिंचाई योजना शामिल है। इस तरह उक्त चारों योजनाओं में 13,94,250 लाख प्रति योजना कुल 55,77,000 लाख रुपए की हेराफेरी एवं गबन किया गया है।

चारो सिंचाई योजना में बालू के लिए प्राकलित राशि का किया गया है गबनः

बिरसा मुंडा भ्रष्टाचार निरोधक संगठन, झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि, उक्त चारों योजनाओं में से किसी भी योजना में पाया बिछाने के लिए बालू का प्रयोग नहीं किया गया है। बालू के लिए प्राकलित सभी राशि का गबन किया गया है। योजना में सभी सामग्री घटिया क्वालिटी का प्रयोग किया गया है। सारी योजनाएं अभी तक अपूर्ण है। किसी भी योजना को पूर्ण नहीं किया गया है, जिसके कारण योजनाओं का लाभ आम जनता (किसानों) को नहीं मिल रहा।

ठेकेदार और अभियंता के मिली भगत से हुई है लूटः

ठेकेदार एवं विभाग के पदाधिकारी एवं अभियंताओं की मिली भगत से भारी लूट एवं भ्रष्टाचार किया गया है। बिरसा मुंडा भ्रष्टाचार निरोधक संगठन, झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष, सरफराज अंसारी ने उक्त योजनाओं का उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों एवं संवेदक पर उचित कार्रवाई एवं दंड लगाने के साथ-साथ उक्त अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट सरफराज अंसारी ने उक्त सभी दस्तावेज आरटीआई से प्राप्त कर स्थल निरीक्षण करने के बाद ये मामला उजागर किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.