प्रवासी मजदूरों का राशन पैकेट काला बाजारी कर रही थी मुखिया, जब मजदूरों ने बोला धावा, तो नाले में बहाया…..

0
2

रिपोर्ट- संजय वर्मा….

रांचीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गढ़वा जिला धुरकी थाना अन्तर्गत भंडार पंचायत की मुखिया, पचिया देवी को पंचायत के प्रवासी मजदूरों के बीच चावल, दाल, आलू और प्यांज सरकार की ओर से मजदूरों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया था, लेकिन मुखिया पचिया देवी इस राशन को मजदूरों के बीच ना बांट कर पैसे लेकर राशन पैकेट की बिक्री कर रही थी। काला बाजारी करने की जानकारी जब प्रवासी मजदूरों को मिली, तो वे लोग संगठित होकर मुखिया के घर पहुंचे, लेकिन तब तक मुखिया को इस बात की सूचना मिल चुकी थी कि प्रवासी मजदूर उनके घर में धावा बोलने वाले हैं, इस बीच मौका पाकर मुखिया ने राशन के सभी पैकेट को पास ही स्थित हथिया बांध के नाले में बहा दिया।

पुलिस के सामने मजदूरों ने नाले से निकाला राशन का पैकेटः

मुखिया द्वारा राशन के सैंकड़ों पैकेट नाले में बहा दिए जाने की सूचना प्रवासी मजदूरों ने धुरकी थाना को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और उनकी मौजुदगी में प्रवासी मजदूरों ने नाले से राशन का कुछ पैकेट निकाला।

मुखिया पर कार्रवाई के लिए मजदूरों ने थानें में दर्ज करवाया एफआईआरः

इस घटना से मर्माहत पंचायत के सैंकड़ों प्रवासी मजदुरों ने धुरकी थाने में मुखिया पचिया देवी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करवाई है। मजदूरों ने कहा कि लॉक डाउन में रोजगार से महरुम हो चुके हैं, लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं, इस स्थिति में सरकार से जो थोड़ी बहुत राहत मील रही है, उसे भी गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। पचिया देवी जैसे लोग गरीबों का भी निवाला लूट ले रहें हैं। मजदूरों ने मांग की है कि गरीब मजदूरों का निवाला लूटने वाली मुखिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एफआईआर की कॉपी अनुमंडल पदाधिकारी, एसपी और विधायक को भी भेजा गया है। साथ में सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों का हस्ताक्षर भी संलग्न है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.