15-20 लाख दे कर थानेदार करवाते हैं तबादला, इनसे सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानीः जयराम महतो, विधायक
रिपोर्ट- वसीम अकरम
रांचीः जेएलकेएम पार्टी से विधायक सह पार्टी अध्यक्ष, जयराम महतो गुरुवार को भाजपा नेता अनील टाईगर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने कांके स्थित उनके आवास पहुंचे थें। यहां स्वर्गीय अनील टाईगर को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक जयराम महतो ने हेमंत सोरेन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन्होंने कहा की झारखंड में जनता सुरक्षित नही है। यहां अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, मानों हेमंत सोरेन की सरकार ने इन अपराधियों को खुली छुट दे रखी हो। राज्य में हर दिन हत्या हो रही है, लेकिन ये सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल है।
सीएमओ से संचालित किया जा रहा है बीडीओ, सीओ और थानेदार कोः जयराम महतो
जयराम महतो ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि थानेदार का लगाम एसपी के पास और बीडीओ सीओ का लगाम जिले के उपायुक्त के हाथ में होता है, लेकिन झारखंड में इन सभी का लगाम सीएमओ के हाथ में है। सीएमओ में बैठे अधिकारी सिर्फ और सिर्फ उगाही पर ध्यान केन्द्रित रखे हुए है। जयराम ने ये भी कहा कि झारखंड में थानेदार का तबादला 15-20 लाख रुपये लेकर किया जा रहा है। वहीं डीएसपी का तबादला करोड़ों लेकर होता है। इस हालात में इन पुलिसकर्मियों का पुरा ध्यान अवैध उगाही पर केन्द्रित रहता है। इन लोगों का ध्यान राज्यवासियों को कैसे सुरक्षा प्रदान किया जाए इस ओर तनिक भी नहीं है, जिसके कारन अपराधी बेलगाम हैं और मनचाहे तरीके से हत्या जैसी घटना को हर दिन अंजाम दे रहे हैं।
झारखंड में पुलिस बल की कमीः जयराम महतो
जयराम महतो ने आगे कहा कि झारखंड में पुलिस बल की भारी कमी है। लगभग 25,000 पुलिसकर्मियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन ये सरकार बहाली नहीं कर रही है। ये भी एक कारन है कि अपराधियों तक पुलिस की पहुंच नही हो रही है और अपराधी बैखौफ है।