पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप नेपाल से गिरफ्तार, लाया गया रांची…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः लंबे समय से झारखंड में आतंक का पर्याय रहे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनेश गोप को एनआईए ने आईबी की सूचना पर नेपाल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दिनेश गोप नेपाल में अपना भेष बदल कर सरदार की भेष में रह रहा था। इसी दौरान आईबी को मिली सूचना के आधार पर एनआईए रांची की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप को नेपाल से दिल्ली लाया गया, उसके बाद दिल्ली से एयर एशिया के विमान से रविवार की शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट लाया गया। एनआईए द्वारा दिनेश गोप को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जाएगी। पुछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था। वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
रांची लाने के क्रम में दिनेश गोप की ली गई तस्वीर.
दिनेश गोप विदेशी हथियारों का शौकिन था और उसके दस्ते के पास कई विदेशी हथियार मौजुद है। पूर्व में विदेशी रॉकेट लांचर से लेकर एके-47 तक उसके दस्ते के सदस्यों के पास से बरामद किया जा चुका है। ये विदेशी हथियार कौन और किस तरह दिनेश गोप तक पहुंचाया करते थें, इस बारे में भी दिनेश गोप से पुछताछ की जाएगी। इसके अलावे लेवी की रकम वो कहां और किसके माध्यम से इंवेस्ट किया करता था, उसने कितनी संपत्ति लेवी से अर्जित की है, इसके बारे में भी पुछताछ होगी।
फिलहाल दिनेश गोप को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड में लेने की तैयारी हो चुकी है।
जानकारी देते चलें कि, दिनेश गोप लेवी की रकम से कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में आधा दर्जन से अधीक स्कूलों का संचालक करता है, पुछताछ में उन स्कूलों के नाम का भी खुलाशा होने की संभावना है।