पिठोरिया थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मंदिर और दुकान में चोरी करने वाले चोर को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार..
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालू स्थित देवी मंदिर के दान पेटी से रुपये और मंदिर के बगल में स्थित एक किराना दुकान में रविवार को चोरी की घटना हुई थी, जिसका उद्भेदन पिठौरिया पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही कर लिया है।
पिठौरिया थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि पिठोरिया थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक असित कुमार मोदी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। हमलोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही चोरी में शामिल अभियुक्त को पिठौरिया थाना अंतर्गत कोकदोरो निवासी तारिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से दबली एक पीस, हथौड़ी एक पीस, लोहे का रॉड एक पीस, दान पेटी का खुदरा पैसा (पॉलिथीन में बंधा हुआ), अमूल कूल 19 पीस, फिज़ 32 पीस, और नगद 320 रुपया बरामद किया गया है।
छापेमारी में पुलिस निरीक्षक असित कुमार मोदी, थाना प्रभारी रवि शंकर,सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ठाकुर, सब इंस्पेक्टर सुधांशू कुमार, सब इंस्पेक्टर पारसमणि, हवलदार प्रमोद कुमार तिवारी, हीरा लाल बेदिया शामिल थे।