एनसीबी की टीम ने राँची पुलिस के सहयोग से 3 क्विंटल गांजा किया बरामद, 5 गिरफ्तार…

0
5

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी

राँची: तुपुदाना पुलिस और एनसीबी के संयुक्त अभियान में लगभग 3 क्विंटल गांजा पकड़ा गया। जिसकी बाजार की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। एनसीबी को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से लौह अयस्क लदे टेलर में भारी मात्रा में गांजा अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एनसीबी की दो टीमें सिमडेगा से झारखंड उड़ीसा सीमा पर लगातार निगरानी कर रही थी। लेकिन गांजा तस्कर काफी शातिर थे। स्कॉर्पियो से एस्कॉर्ट करके नाटकीय अंदाज में अवैध गांजा लदे ट्रेलर को लाइन होटलों में रुक रुक कर एनसीबी को चकमा देते हुए कोलेबिरा तक पहुंचे।

एनसीबी की टीम कोलेबिरा गाड़ी को पीछा करते हुए टेलर तक पहुंचे तब तक स्कॉट कर रहे स्कॉर्पियो में गांजा तस्कर वहां से निकल चुके थे। एनसीबी की दूसरी टीम तुपुदाना पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची खूंटी सीमा पर सघन वाहन जांच कर रही थी। इस बीच स्कॉर्पियो को रोका गया तो उसमें से उतर कर गांजा तस्कर इधर-उधर भागने लगे। तुपुदाना प्रभारी कन्हैया सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय कुमार, एवं अमित पासवान खदेड़ कर सभी को पकड़कर थाना ले आए। इस मामले पर एनसीबी और तुपुदाना पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.