झरिया में PDS चावल के साथ मिनी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, पांच गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद…

0
2

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झरिया पुलिस ने राज ग्राउंड बाजार समिति में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का फंड़ाफोड़ किया है। इसके अलावा पुलिस ने कई बोरों में रखे PDS का चावल भी बरामद किया है, जो राशनकार्ड धारियों के बीच वितरित किया जाना था। वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक कमरे में PDS का चावल रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर PDS का चावल जब्त किया, साथ ही सामने के दो कमरे से बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब और शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की है, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवायी करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया। वहीं मुख्य आरोपी के घर से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है।

छापेमारी में बरामद कच्चा स्प्रीट, और नकली शराब के अन्य सामान.

पांच आरोपी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टर भी आरोपी दीपक के पास से बरामदः

जानकारी देते चलें कि, पुलिस को सूचना दी गई थी कि, राज ग्राउंड बाजार समिति में कुछ लोगों द्वारा PDS का चावल बड़े पैमाने पर रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी की। PDS का चावल एक बंद कमरे में मिला। पुलिस ने जैसे ही उसके बगल वाले कमरे की तलाशी ली, तो पुलिस के होश उड़ गएं। वहां भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा स्पिरिट, नकली शराब से भरे बोतल, खाली शराब की बोतल, विभिन्न कंपनी के रेपर, ढक्कन, सील करने की मशीन सहित कई सामग्री मिली है। जिसके बाद पुलिस रेस हुई और अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पता लगाया। पुलिस ने सरगना राज ग्राउंड निवासी शिव कुमार यादव के घर छापामारी की, लेकिन शिव कुमार यादव फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने उसके पुत्र दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। आरोपी दीपक के निशानदेही पर पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.