नामकुम सड़क हादसे में मृत सभी पांच लोग एवं घायल के परिजनों को अविलम्ब मुआवजा दे सरकारः आरती कुजूर

0
2

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने शनिवार को चुटिया में नामकुम थाना अंतर्गत खिजरी सिरखा टोली में हुए सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों से मुलाकात कर पुरे मामले की जानकारी लीl ज्ञात हो कि पिछले दिनों 12 जनवरी को अहले सुबह खिजरी सिरखा टोली में अत्यधिक कोहरे की वजह से कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी थीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए थेंl दोनों वाहन में आमने सामने की हुई टक्कर में ऑटो कई बार पलट गया था, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए थें। पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को रिम्स पहुँचाया गया, लेकिन ईलाज के क्रम में एक- एक कर पांच घायलों की मौत हो गई। ये सभी व्यक्ति चुटया के रहने वाले थे और अहले सुबह कैटरिंग का काम करने के लिए कुटियातू जा रहे थें, तभी ये हादसा हो गया था।

सभी मृतकों के कंधे पर परिवार के जिविकोपार्जन का बोझ थाः

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश की टीम शनिवार को चुटिया पहुँच कर सभी मृतक के परिजनों से मुलाक़ात किया।  प्रतिनिधि मण्डल ने पाया कि मृतक झालो देवी, सावित्री देवी, सालो देवी, करमी देवी, संतोष यादव सभी गरीब परिवार से थें, वे एक मात्र घर के कमाऊ सदस्य थें, जिनके कंधे पर परिवार की जबाबदेही थीं। अब उनके परिजनों के सामने जीवन जीने की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी हैl

सभी मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांगः

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर ने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए सरकार से मृतकों को अविलम्ब मुआवजा देने, परिवार के सदस्यों को सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से जोड़ने, आवास देने, पीड़ित परिवार के व्यक्तियों को रोजगार देने, घायल व्यक्ति का सरकार द्वारा अविलम्ब इलाज कराने की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दियाl

प्रतिनिधि मंडल में ये सभी थें शामिलः

 प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी श्रीमती पिंकी खोया, रांची महानगर की अध्यक्ष, श्रीमती अनीता वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीमती ममता देवी, पुष्पा देवी, महावीर नायक, महावीर महली उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.