सारंडा क्षेत्र के विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर की गई बैठक…

0
2

ब्यूरो रिपोर्ट…

मनोहरपुरः आस झारखण्ड एवं सारण्डा बेरोजगार संघ के संयुक्त तत्वावधान में छोटानागरा पंचायत के रोड़वा में ग्रामीणों की बैठक मानकी धनसिंह चम्पिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सारंडा के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे पर मुख्य रुप से चर्चा की गई।

सारंडा के निवासी लाल पानी पीने के लिए मजबुरः

बैठक में बतौर अतिथि उपस्थित “आस” के संयोजक, सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, सारण्डा के संसाधन से सिर्फ दिल्ली-मुम्बाई में विकास हो रहा है और हमलोग सिर्फ लाल पानी पीने के लिए मजबुर हैं, लेकिन अब ऐसा होने नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय खदानों में स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार देना होगा। हमें गाँवों के विकास के लिए एकजुट होना होगा। 2013 से सारण्डा के छ: पंचायतों में आवास योजना बन्द है। जिला प्रशासन और सरकार इसपर तत्काल संज्ञान ले और हर जरूरतमंदों को आवास योजना से जोड़ने का काम करे। सरकार को बार-बार मांगों से संबंधित ज्ञापन देने के बाद भी हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि सरकार सारंडा के विकास और यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर नही है। सुशील बारला ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील कि है कि, आप अपने-अपने ग्राम-सभा को सशक्त बनाएँ। ग्राम-सभाओं के माध्यम से सारण्डा की आवाज को बुलन्द किया जाएगा।

आयरन ओर की धुलाई के बाद नदी में बहता आयरन ओर का कचड़ा.

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए रोड़ेया सुरीन ने कहा कि, जिस स्थान पर हमलोगों ने 2005 के पूर्व से जीविकोपार्जन के लिए चास आबाद किया है, वहाँ का पट्टा हमें निर्गत किया जाए। मोहन देवगम ने कहा कि हमें एकजुटता कायम रखना है और दलालों से सावधान रहने की जरुरत है। रेंगो चाम्पिया ने कहा कि सरकार सारण्डा के लोगों को आवास योजना का लाभ ना देकर सारण्डावासियों के साथ अन्याय कर रही है।

बैठक को इन्दा जामुदा, जेना पूर्ति, शान्तिएल काडयबुरू, मंगल चम्पिया, देवेन्द्र बाड़िंग, मुगा चम्पिया, ओडेया देवगम, रामलाल चम्पिया और राजू पूर्ति समेत कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.