रांची के कई थानेदारों का हुआ तबादला, जानिए कौन कहां गए…..

0
5

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी…..

राँची: राजधानी राँची में लगभग आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। एसएसपी कार्यालय से गुरुवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी है।

इन थाना के प्रभारी बदले गए हैं

हिदपीढ़ी थाना में पदस्थापित ज्ञानरंजन को बरियातु का थानेदार बनाया गया है।

बरियातु थानेदार सपन महथा को पुलिस केंद्र भेजा गया है।

रिम्स सुरक्षा विभाग में तैनात रवि ठाकुर को गोदा थाना प्रभारी बनाया गया है।

डेली मार्केट थानेदार अरविंद कुमार सिंह को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।

गोदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर को डेली मार्केट का थानेदार बनाया गया है।

एससी एसटी थानेदार राधिका रमन मिंज को पुलिस केंद्र पुलिस भेज दिया गया है।

पुलिस केंद्र में तैनात विनय कुमार सिंह को हिंदपीढ़ी का थानेदार बनाया गया है।

बुंडू थाना प्रभारी रमेश कुमार अंचल निरीक्षक सोनाहातु बनाया गया है।

पुलिस केद्र में तैनात राय सौमित्र पंकज भूषण को बुंडू थाना प्रभारी बनाया गया है।

गोदा यातायात थाना प्रभारी असित कुमार मोदी को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है

नीरज को यातायात थाना प्रभारी गोंदा बनाया गया है।

पुलिस केंद्र में तैनात नवल किशोर प्रसाद को अंचल निरीक्षक बेड़ो बनाया गया है।

पुलिस केद्र में तैनात पंकज कच्छप को एससी एसटी थाना प्रभारी बनाया गया है।

मांडर थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह को मैक्लुस्कीगंज का थाना प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस केद्र में तैनात विनय कुमार यादव को मांडर का थाना प्रभारी बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.