अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वामदलों ने केंद्र सरकार पर मानवाधिकार हनन का लगाया आरोप…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रांची में वाम दलों ने मानव श्रृंखला बनाई। राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले के नेताओं ने मानवाधिकार के सवालों पर आवाज़ बुलंद की।
मीडिया से बात करते हुए सीपीएम के गोपीकांत बख्शी ने कहा कि, केंद्र सरकार मानवाधिकारों के हनन मे्ं लगी है। केंद्र के खिलाफ बोलने वालों को तरह-तरह के झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि, संविधान ने हमें बोलने की आज़ादी दी है, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार उस पर भी पाबंदी लगा रही है। भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि, स्टेन स्वामी समेत देशभर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है, इनका कसूर सिर्फ इतना था, के ये लोग लगातार मानवाधिकारों की बात कर रहे थें।