PLFI उग्रवादियों की तस्वीर झारखंड पुलिस ने की जारी, सूचना देने वालों को उचित ईनाम दिया जाएगा …
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांची: झारखंड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात वांछित उग्रवादियों की तस्वीर जारी की है। इन उग्रवादियों की और इनके द्वारा अर्जित संपति की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा झारखंड पुलिस ने की है।
सबसे अधीक सुप्रीमों दिनेश गोप पर 25 लाख का ईनामः
झारखंड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप पर 25 लाख, पीएलएफआई के दूसरे सबसे बड़े उग्रवादी जिदन गुड़िया पर 15 लाख, तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख, अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा पर दो लाख, अजय पूर्ति पर दो लाख, सनिचर पूर्ति पर दो लाख और मंगरा लुगुन पर भी दो लाख ईनाम देने की घोषणा की है।
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगीः
झारखंड पुलिस ने ईनामी उग्रवादियों की फोटो जारी करने के दौरान आम जनों को ये भरोषा भी दिया है कि, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम,पता और पहचान गोपनीय रखा जाएगा ।