जरूरतमंदों के बीच लागातार खाद्यान्न का वितरण कर रही है इंडियन बैंक की टीम…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः एक और जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए एकजुट है, वहीं झारखंड में भी सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, पंचायतों के प्रतिनिधि, सरकारी संस्था और सिविल सोसायटी के लोग इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

सोमवार को भी इंडियन बैंक की टीम और जिप सदस्य आरती कुजूर के सहयोग से नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत अन्तर्गत कई सुदूरवर्ती गांवों में खाद्या सामाग्रियों का वितरण किया गया। यहां के ज्यादातर लोगों का जिविकोपार्जन दिहाड़ी मजदूरी का काम करके होता था, लेकिन लॉक डाउन के कारन ये सभी गरीब परिवार मजदूरी करने से वंचित हो गए हैं, जिसका सीधा असर इनके जिविकोपार्जन पर पड़ा है।

जिप सदस्य आरती कुजूर ने यहां के लोगों की समस्या जानने के बाद इंडियन बैंक के आंचलिक कार्यालय से संपर्क कर इन गरीबों तक सहायता पहुंचवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया इसके अलावा मास्क का भी वितरण किया गया। मौके पर समाज सेवी के. एन. वर्मा भी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.